KTM RC 125: अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से KTM RC 125 बाइक के बारे में बताने वाले हैं. KTM RC 125 बाइक की On-Road कीमत Rs.2,14,985 लाख है। मगर इसे 21 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे?
KTM RC 125 फीचर्स
केटीएम आरसी 125 में एलसीडी इंट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है जिसमें व्यू स्पीड, आरपीएम, गियर पोजीशन, DTE, एवरेज स्पीड और फ्यूल कंसम्पशन जैसे फ़ीचर्स मिलते है। अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो मोटो जीपी डिज़ाइन दिया गया है जोकि इस नेक्स्ट लेवल का लुक देता है। इसमें हेलोजन हैडलैंप्सदिए गए है जो एलईडी पायलट लैम्प्स के साथ आते है। इस बाइक में हैंडलबार को एडजस्ट करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।
KTM RC 125 इंजन और माइलेज
केटीएम RC 125 124.7cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 14.34 bhp की शक्ति और 12 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, केटीएम RC 125 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस RC 125 बाइक का वज़न 160 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 13.7 लीटर है। वही अगर माइलेज की बात की जाये तो ये बाइक आपको 40 to 41.3 km/l का माइलेज देगी।
KTM RC 125 कीमत और EMI प्लान
भारतीय बाजार में KTM RC 125 की On-Road कीमत Rs.2,14,985 लाख है। मगर इसे 21 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 21 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,93,985 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7 % इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs6,232 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
बाजार में अपनी धाक जमायेगी Subaru Solterra – Electric SUV, जानिए खासियत
Kia की इस बोल्ड SUV पर आया हजारो रुपयों का डिस्काउंट ऑफर, जल्दी देखें पूरी खबर
Bullet को नानी याद दिलाने जल्द आ रही है BSA Gold Star 650 तगड़ी बाइक, मिलेंगे दनादन फीचर्स
हजरो के डिस्काउंट के बाद Suzuki के शोरूम पर टूट पड़े ग्राहक, इस नंबर 1 कार पर आया बंपर डिस्काउंट