Kia sonet facelift Citroen Basalt: साउथ कोरियन ऑटोमेकर कंपनी ने सब-4 मीटर SUV किआ सोनेट को 2020 में लॉन्च किया था, इसके बाद इसे पहली बार बड़ा अपडेट दिया गया है। सोनेट को 9 कलर और 5 गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ 7 वैरिएंट में पेश किया गया है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से होगा।
Kia sonet facelift Citroen Basalt फीचर्स
Kia sonet facelift Citroen Basalt कार न्यू डिजाइन ग्रिल अपडेटेड LED DRL’s, कनेक्टेड LED टेललैंप और नए अलॉय व्हील शामिल हैं। वहीं, इंटीरियर केबिन अपडेट में नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, वेंटीलेटेड सीट और नई सीट अपहोल्स्ट्री दिया गया है वही नई सोनेट अब 70+ कनेक्टेड कार फीचर के साथ इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 4 तरह से पावर्ड एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर, 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस टेक्नीक (ADAS) जैसे 25 सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

Kia sonet facelift Citroen Basalt इंजन और माइलेज
Kia sonet facelift Citroen Basalt में एंट्री-लेवल वैरिएंट में 82bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। वहीं 118bhp की पावर और 172Nm के टॉर्क के साथ 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा जो दो ट्रांसमिशन ऑप्शन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल के साथ आएगा। इसके अलावा तीसरा ऑप्शन सॉनेट 250Nm के साथ 114bhp 1.5-लीटर डीजल इंजन पेश करना जारी रखेगा और 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प पेश करेगा। कार का पेट्रोल इंजन 18.83 किमी/लीटर का माइलेज देगा, जबकि डीजल इंजन का 22.3 किमी/लीटर तक है।
Kia sonet facelift Citroen Basalt कीमत
Kia sonet facelift Citroen Basalt की कीमत 7.99 लाख रुपए से 15.69 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। किया सोनेट कार के इस अपडेटेड मॉडल के साथ ही इसकी शुरुआती कीमत में अब 20,000 रुपए का इजाफा हो गया है। वहीं, दूसरी तरफ इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 80,000 रुपए तक बढ़ गई है।
ये भी पढ़े-
भारतीय बाजार में इस दिन तबाही मचाने आएगी Nissan X-Trail कार, जानिए लॉन्च डेट और कीमत
इतने दिनों के वेटिंग के बाद घर आएगी Bajaj CNG बाइक, 105 km माइलेज का उठाये फायदे
कम कीमत में लेना हैं हाई पावर और क्लासिक बाइक का मजा तो उठा लो Kawasaki की ये बाइक, जल्दी देखो
इस रक्षा बंधन मात्र 73,000 रुपए में खरीद सकेंगे Maruti Swift कार, जानें कैसे?
देश में धड़ल्ले से बिक रही Honda की ये SUV, इस महीने मिल जाएगा इतना तगड़ा डिस्काउंट, अभी खरीद डालो