Kia Seltos : अगर आप इस समय कार खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में Kia Seltos कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी कीमत On-Road कीमत 12,42,535 लाख रुपये है। मगर इसे 1,80,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
Kia Seltos Dimensions
सेल्टॉस की लंबाई 4,315 mm, चौड़ाई 1,800 mm, ऊंचाई 1,620 mm और वीलबेस 2,610 mm है। इसकी बूट कपैसिटी (डिग्गी) 433-लीटर है। साइज के मामले में सेल्टॉस इस सेगमेंट की पॉप्युलर एसयूवी ह्यूंदै क्रेटा से लंबी और चौड़ी है, जबकि ऊंचाई क्रेटा की ज्यादा है। क्रेटा की लंबाई 4,270 mm, चौड़ाई 1,780 mm और ऊंचाई 1,665 mm है। इसमें 400 लीटर का बूट स्पेस है, यानी क्रेटा के मुकाबले सेल्टॉस का बूट स्पेस भी ज्यादा है।
Kia Seltos Engine & Mileage
किआ सेल्टॉस में इंजन के तीन विकल्प होंगे, जिनमें 1.4-लीटर पेट्रोल टर्बोचार्ज्ड, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। ये तीनों इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं। सेल्टॉस में दिया गया 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138hp का पावर और 242Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं। मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ इस इंजन का माइलेज 16.1 किलोमीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह इंजन 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा।
Kia Seltos Price & EMI Plan
भारतीय बाजार में Kia Seltos की On-Road कीमत Rs.12,42,535 लाख है। मगर इसे 1,80,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 1,80,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.10,62,535 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs26,847 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
कित्ता क्यूट है यार Honda Stylo 160, जल्द ही होरा लांच
चुन चुन के बदला लेने आ गयी Yamaha RX 100, ब्लूटूथ के साथ
बहन को ऑफिस जाने के लिए गिफ्ट दें Activa, जाने सबसे आसान EMI प्लान
400CC के पावरफुल इंजन के साथ Hero Mavrick 440 बनी इंडिया की बेस्ट बाइक, देखें कीमत
देश दुनिया में तबाही लेकर New avatar में आ गयी Rajdoot की हैवी बाइक