Honda Activa 5G : इन दिनों भारतीय मार्केट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी होंडा की स्कूटरों का क्रेज बढ़ता दिख रहा है, लोग अब अन्य कम्पनी के स्कूटर के बजाय होंडा की स्कूट पसंद कर रहे हैं होंडा स्कूटर दिखने में जितना ज्यादा खूबसूरत और लाजवाब लगता है उतना ही ज्यादा शानदार फीचर्स से लैस है स्कूटर में पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह स्कूटर जबरदस्त माइलेज प्रदान करती है वैसे तो भारतीय बाजार में होंडा की स्कूटर की कीमत 70 से लेकर 80,000 रुपए के बीच है लेकिन आप इसे 3,534 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर ला सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे?
स्कूटर खासियत
होंडा एक्टिवा 5G के फीचर की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा बहुत सारे फीचर मिलने वाले हैं देखा जाए तो जैसे डिजिटलस्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथकनेक्टिविटी, जैसे सुविधा इसमें दी जाने वाली है।
कलर ऑप्शन
Activa 5G को 8 कलर्स वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें डेजल यलो, मैजेस्टिक ब्राउन, मेटल एक्सिस ग्रे, ब्लैक, मैट स्टेलन सिल्वर, पर्ल अमेजिंग व्हाइट, पर्ल स्पार्टन रेड, ट्रांस ब्लू शामिल हैं। ये सभी मैटेलिक कलर हैं। साथ ही, पूरी मेटल बॉडी है।
पावरफुल इंजन
कंपनी द्वारा नया टेक्नोलॉजी का इंजन दिया जाने वाला है जो कि लगभग 124 सीसी का होगा और वह लिक्विड कूलिंग इंजन के साथ में इसको जोड़ा जाएगा। एवं Activa 5G में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। गाड़ी 60 Kmpl का माइलेज देगी। इसके साथ, 153mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा। गाड़ी में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया है।
EMI पर घर ले जाएँ
कीमत की बात कर ली जाए तो Honda Activa 5G की On-Road कीमत 70,676 रुपये है। मगर इसे Rs. 3,534 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹67,142 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs.2,425 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
सिर्फ 2 हजार की आसान EMI पर घर ले आये बढ़िया Shine, देगी 60 km का माइलेज
ABS के साथ कंटाप है Platina 110, सिर्फ 2 हजार की बनती है मंथली EMI
सिर्फ 2700 रुपयों की आसान मंथली EMI पर घर ले आये Splendor XTEC, जल्दी देखें
सबका धंदा चौपट कर देगी Nexon CNG, सिर्फ इतनी रहेगी कीमत
ताकत और फीचर्स का बेजोड़ मिश्रण है Pulsar NS160, मात्र 5000 की आसान मंथली EMI