ले लो रे बाबा! हीरो का Passion Plus बाइक मात्र 9000 हजार रुपए में.. जानिए कैसे 

Vikash Kumar
3 Min Read
Hero Passion Plus
WhatsApp Redirect Button

Hero Passion Plus : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Hero Passion Plus बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Hero Passion Plus बाइक की On-Road कीमत 94,301 हजार है। मगर इसे Rs.9000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है.  जाने कैसे।  

Hero Passion Plus का फीचर्स 

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Hero Passion Plus बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, i3S बटन, साइड-स्टैंड इंडिकेटर, हेडलाइट इंडिकेटर और टर्न इंडिकेटर्स लगे हैं, जिससे इस राइड करने में आसानी होती है. इसके साथ ही, इस मोटरसाइकिल में इंटिग्रेटेड मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी लगा है, जिससे बाइक राइडर सफर के दौान भी अपने मोबाइल फोन को चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा साइड स्टैंड कटऑफ, साइड स्टैंड दिया गया है.

Hero Passion Plus
Hero Passion Plus

Hero Passion Plus Engine & Mileage

Hero Passion Plus में 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर मिलता है जो एयर-कूल्ड,फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित इंजन है। यह इंजन 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी ओर, पैशन प्रो में 113.2cc वाला सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक वाला इंजन है। जैसा कि हीरो पैशन प्लस के ओनर्स ने बताया है, पैशन प्लस का रियल माइलेज 60 किमी/लीटर है। यह बाइक्स का 67% बेहतर माइलेज देता है।

Hero Passion Plus Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Hero Passion Plus बाइक की On-Road कीमत 94,301 हजार  है। मगर इसे Rs.9000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹85,301 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 2,740 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े : 

भारतीय युवाओ की पहली पसंद बानी Yamaha MT 15 बाइक, 5,528 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें

147 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ेगी Ultraviolette F77 बाइक, मिलेगा 307KM तक का रेंज

मात्र ₹7,538 की EMI पर शोरूम से घर लाइए Bullet जैसी दिखने वाली ये शानदार बाइक…

Yamaha के इस स्कूटर ने कर दिया कमाल, काफी कम कीमतों में बढ़िया फीचर्स और 70 km का माइलेज

लड़को को जमके पसंद आ गयी Suzuki की ये बिंदास स्कूटर, भारी भरकम अंदाज और बढ़िया फीचर्स से लेस

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment