Hero Xtreme 160R : आजकल के छोरो को Hero Xtreme 160R बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है क्यूँकि इस बाइक में काफी पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 16.6 bhp की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है इस बाइक में आपको फुली डिजिटल रिवर्स LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्रैग रेस टाइम जैसे अनेको फीचर्स देखने को मिल जायेंगे, आइये जानते हैं Hero Xtreme 160R के बारे में
Hero Xtreme 160R फीचर्स
Hero Xtreme 160R बाइक में सेग्मेंट में पहली बार पैनिक ब्रेक अलर्ट फीचर दिया जा रहा है. इसके अलावा डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फुली डिजिटल रिवर्स LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्रैग रेस टाइम (सेग्मेंट में पहली बार) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमे जो स्पीडोमीटर दिया गया है उसे लेकर कंपनी का कहना है कि, इसकी ब्राइटनेस 300 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है जिससे दिन की रोशनी में भी ये आप इस पर दी जाने वाली जानकारियों को आसानी से पढ़ सकेंगे।
Hero Xtreme 160R इंजन और माइलेज
Xtreme 160R में कंपनी ने 163 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है. जो 16.6 bhp की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे और होंडा हार्नेट जैसी बाइक्स से है, वही अगर इस बाइक के माइलेज की बात करें तो Xtreme 160R बाइक का माइलेज 46 किमी/लीटर है।
Hero Xtreme 160R कीमत और EMI प्लान
Hero Xtreme 160R की On-Road कीमत Rs.1,42,102 लाख है। मगर इसे Rs4,051 रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है जिसके लिए आपको Rs.16,000 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,26,102 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7 % इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs4,051 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
1,515 रुपए की मंथली किस्त पर खरीदें Hero Vida V1 स्कूटर, मिलेगा 165 KM का रेंज
मस्कुलर फ्यूल टैंक में Yamaha XSR 155 की खतरनाक वापसी, केटीएम का छुट्टा पसीना
₹2,024 की मंथली EMI पर खरीदें TVS Raider 2024 बाइक, मात्र इतना देकर
2,003 रुपए की मंथली किस्त पर खरीदें Honda Activa 6G स्कूटर, इन दिनों खूब हो रही है बिक्री
सड़क छाप लौंडो की फेवरेट बनी Yamaha MT 15 बाइक, मात्र 25 हजार देकर ले जाएं घर