Hero Hf Deluxe Bike : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Hero Hf Deluxe Bike बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Hero Hf Deluxe Bike बाइक की On-Road कीमत Rs.71,531 हजार है। मगर इसे 11000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है.आइए जाने कैसे।
Hero Hf Deluxe Bike का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Hero Hf Deluxe Bike बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ईंधन गेज के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अन्य सुविधाओं में आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम (i3S), साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, फ़ॉल फ़ंक्शन पर इंजन कट-ऑफ़, और वैकल्पिक USB चार्जर दिया गया हैं.
Hero Hf Deluxe Bike Engine & Mileage
हीरो एचएफ डीलक्स में 97.2 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 8.02 PS 8000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 9.6 L है और यह 70 kmpl का माइलेज देती है. आप सभी को बता दे की दिल्ली में हीरो एचएफ डीलक्स की एक्सशोरूम कीमत Rs 59,998 से लेकर Rs 69,018 है.
Hero Hf Deluxe Bike Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Hero Hf Deluxe Bike बाइक की On-Road कीमत Rs.71,531 हजार है। मगर इसे 11000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.60,531 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 1,945 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
136km रेंज के साथ आ गया AMPERE Nexus Electric Scooter, ओला की बत्ती गुल कर देगा!
टोयोटा की यह SUV कर देगी सभी SUVs की हवा टाईट, क़ीमत के साथ मिल रहे फिचर्स देख नही होगा विश्वास!
OLA की पुंगी बजाने आया Kick EV Smaash Electric Scooter 2024, कंटाप फिचर्स के साथ!
Royal Enfield Super Meteor 650 का नया डिज़ाइन का हुआ शिलान्यास, जाने विषेता
हिमालयन 450 के दिल पर राज करने आ गई KTM 390 Adventure बाइक,महज 39 हजार रुपए देकर ले आये