Hero की इस बाइक को ग्राहकों ने दिया ढेर सारा प्यार, बेहतरीन लुक और हाई पावर से जीता दिल

Mayur Gawhade
3 Min Read
Hero Glamour XTEC
WhatsApp Redirect Button

Hero Glamour XTEC: अगर आप भी कोई बढ़िया सी बाइक खरीदना चाह रहे हैं जो की मॉडर्न फीचर्स, बढ़िया लुक और हाई पावर के साथ आएं तो आपके लिए Hero Glamour XTEC एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती हैं। दरअसल कुछ समय में ही ग्राहकों ने इस बाइक को काफी लोकप्रियता दे दी हैं। बाइक की हजारो यूनिट की बिक्री रिकॉर्ड की गयी हैं। आइयें आपको इसकी पूरी डिटेल्स देते हैं।

125cc का धाकड़ इंजन

Hero Glamour XTEC में इंजन की बात करे ओट इसमें आपको एक 124.7cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है जो की 7500rpm पर 10.84PS की पावर और 6000rpm पर 10.7Nm का टॉर्क बनाता हैं। हाई परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता है।

स्मार्ट फीचर्स

Hero Glamour XTEC में आपको एक फुल्ली डिजिटल स्क्रीन मिल जाती हैं जो की बाइक की जानकरी जैसे स्पीड, ट्रिम मीटर, इंजन आदि तो दिखाता ही हैं साथ ही कॉल और SMS अलर्ट जैसी जानकारी भी ब्लूटूथ के ज़रिए स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट होकर दिखाता है। बाइक में आपको LED हेडलैंप, USB चार्जिंग पोर्ट और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ मिल जाते हैं।

इतनी हैं कीमतें

Hero Glamour XTEC की भारतीय बाजार में कीमतों की बात करे तो यह 95,000 रूपए एक्स शोरूम से रहती हैं, बाइक में आपको दो वेरिएंट और 4 रंग विकल्प में उपलब्ध हैं। मार्केट में इसका मुकाबला बजाज पल्सर 125, टीवीएस रेडर 125 और होंडा एसपी 125 से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

सिर्फ 44 हजार में मिल रहा 100 km रेंज देने वाला ये बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर, अभी खरीद लीजिये

एडवांस फीचर्स से लैस है Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक, देखें फीचर्स और कीमत की डिटेल

युवाओ को खूब भा रही है बजाज Pulsar NS 125 बाइक का नया अवतार, देखिये फीचर्स और कीमत की डिटेल

बाप रे बाप इतना सस्ता! मात्र 3,524 रुपये में घर लाएं Hero Electric NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कैसे?

गरीबों के बजट में लॉन्च हुई Mahindra XUV 3XO शानदार कार, मात्र इतने रुपये में खरीदें

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment