Godawari EBLU Feo : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Godawari EBLU Feo स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि Godawari EBLU Feo स्कूटर की On-Road कीमत Rs.1,04,250 लाख है। मगर इसे 10000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
Godawari EBLU Feo का फीचर्स
वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Godawari EBLU Feo में कई खास फीचर्स दिए हैं. Godawari EBLU Feo ई-स्कूटर दमदार एक्सीलेरेशन और स्मूथ हैंडलिंग के साथ आता है। ई-स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस नेविगेशन, एंटी-थेफ्ट फीचर्स और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। स्कूटर को स्मूथ, सुरक्षित और आरामदायक राइड के लिए एक फुल गैजेट के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है। इस स्कूटर में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है जो कि तेज स्पीड में बेहतर कंट्रोल प्रदान करता है। अन्य फीचर्स में साइड-स्टैंड इंडिकेटर और बैकलाइट है।
Godawari EBLU Feo Battery & Mileage
Godawari EBLU Feo में मिलने वाले बैटरी और माइलेज की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। ई-स्कूटर में 3,600Wh मोटर दी गई है जो कि 110Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। माइलेज की बात कर लिया जाए तो एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 260 किमी की दूरी तय कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 किमी/घंटा की अधिकतम स्पीड से दौड़ सकता है।
Godawari EBLU Feo Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Godawari EBLU Feo स्कूटर की On-Road कीमत Rs.1,04,250 लाख है। मगर इसे 10000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹94,250 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 2,377 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
TVS Raider 125 को खड़े-खड़े निगलने आया Hero XTREME 125R बाइक,मात्र 6,131 हजार देकर ले आये घर
KTM की नींद हराम कर इस कम्पनी की आने वाली ये जोरदार Super Bike, लुक देखकर पसीज न जाओ तो कहना!
135km रेंज वाली इस स्कूटर की क़ीमत मात्र 54 हजार रुपये, फिचर्स देखकर अभी खरीद लोगे!
मात्र 20 हजार रुपए में खरीदे 195 किलोमीटर का धाकड़ माइलेज देने वाला Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर