Freedom 125 CNG : बजाज कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे धाकड और गजब का माइलेज वाली बाइक लॉन्च कर दी है, जिसका नाम Freedom 125 CNG बाइक है यह बाईक 2kg सीएनजी में 330 की तगड़ी रेंज तय कर सकती है, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओडोमीटर, सीएनजी कैपेसिटी, माइलेज और लीड हैडलाइट जैसे फीचर्स से लैस है आपको बता दें कि Freedom 125 CNG बाइक की 1,10,000 लाख है। आइये जानते हैं Freedom 125 CNG बाइक के बारे में पूरी डिटेल
Freedom 125 CNG फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इस बाईक में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओडोमीटर, सीएनजी कैपेसिटी, माइलेज और लीड हैडलाइट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाती है वहीं सीएनसी लेवल और पेट्रोल लेवल ऑडोमीटर रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी जैसे फीचर्स मिलते है।
Freedom 125 CNG पावर और परफॉर्मेंस
Freedom 125 CNG में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड में ड्राइव की जा सकती है. इसके लिए कंपनी ने हैंडलबार पर एक स्विच दिया है. जिसमें मोड चेंज करने का बटन मिलता है. यानी एक बटन दबाने मात्र से आप पेट्रोल से सीएनजी मोड में बदल सकेंगे. बाइक में जो CNG सिलिंडर दिया गया है उसका वजन 16 किग्रा है, वहीं सीएनजी भरवाने के बाद ये 18 किग्रा का हो जाता है।
Freedom 125 CNG कीमत
Freedom 125 CNG बाइक को 95000 की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लांच किया गया है जिसका दूसरा वेरिएंट आपको 1,10,000 रुपए की कीमत में मिलेगी है। इसे खरीदने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी शोरूम पर संपर्क करके इसे बुक करना पड़ेगा।
ये भी पढ़े-
मात्र ₹2,913 की मंथली EMI पर Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें,मिलेगा 157 KM का रेंज
आपका इंतजार कर रही है भौकाली लुक वाली SUV, Nissan X-TRAIL, कीमत आपके बजट में
जब जेब में पड़े हैं 1,12,000 रुपये तो फिर तुरंत घर ले जाओ यार Citroen C3 Aircross SUV कार
तगड़े फीचर्स के साथ अपडेट होकर आई Hero Xtreme 200S 4V, मात्र 25 हजार रुपये में खरीदें
छोकरियों की पहली पसंद बनी Hero Pleasure + Xtec, 50kmpl का माइलेज कीमत बस इतनी