बाजार में एक नई प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक चर्चा में आ रही हैं. जिसका नाम Ducati Hypermotard 698 Mono हैं. यह एक 659cc के सेगमेंट में आने वाली बहुत शानंदर बाइक हैं, यह बाइक भारतीय बाजार में 1 वेरिएंट और एक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्घ हैं, इस बाइक को आजकल के क्रिकेटर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे है क्यूंकि ये बाइक 20.8 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज देती है, आइये जानते हैं Ducati Hypermotard 698 Mono बाइक के बारे में विस्तार से
Ducati Hypermotard 698 Mono फीचर्स
वही अगर फीचर्स की बात करें तो Ducati Hypermotard 698 Mono बाइक में अनलोगे इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अनलोगे स्पीडोमीटर, अनलोगे टेको मीटर, अनलोगे ट्रिप मीटर, ओडोमीटर जैसे बहुत से फीचर इसमें दिए जते हैं और इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, और एलईडी टेल लाइट्स जैसे फीचर इसमें दिए जाते हैं।
Ducati Hypermotard 698 Mono परफॉर्मेंस
अगर इस Ducati Hypermotard 698 Mono के इंजन की बात करे तो इसमें 659cc का सुपरक्वाड्रो मोनो, सिंगल-सिलेंडर, 4 वाल्व प्रति सिलेंडर, डेस्मोड्रोमिक टाइमिंग, 2-बैलेंस काउंटरशाफ्ट, लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग इसमें किये जाता हैं. और यह इंजन 77 PS के साथ 9750 rpm की मैक्स पावर को यह इंजन जनरेट करके देता हैं. और इसकी मैक्स टॉर्क 63 Nm की शक्ति 8000 rpm की मैक्स टॉर्क यह इंजन जनरेट करता है एवं ये बाइक आपको 20.8 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज देगी।
Ducati Hypermotard 698 Mono कीमत
Ducati Hypermotard 698 Mono बाइक के कीमत की बात करें तो Ducati Hypermotard 698 Mono बाइक के ऑन रोड कीमत की बात करे तो यह 1 वेरिएंट के साथ आती हैं. जिसके इस वेरिएंट की कीमत 16,50,000 लाख रुपया हैं. और इसमें केवल एक कलर ऑप्शन मिलते हैं जिसमे रेड कलर शामिल है और इस बाइक का कुल वजन 151 किलो हैं।
ये भी पढ़े-
प्यार में धोखा खाए युवाओं के अंदर जान डालने आ गया Yamaha Fazer बाइक तगड़ा इंजन के साथ
छपरी लड़कों का छपरी लुक के साथ आया Yamaha R15 V4 बाइक, मिल रहे हैं स्मार्ट फीचर्स
खरीदने का अच्छा मौका Honda Activa 6G पढ़ने वाले बच्चों को ₹10000 का तगड़ा डिस्काउंट
आज ही घर ले आओ मात्र 10,000रुपये में 130 KM रेंज वाली Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर
बच्चों बुढो के लिए बड़ी खुशखबरी ! 45 KM का रेंज के साथ आया Tata Zeeta इलेक्ट्रिक साइकिल