Honda CB 350 : अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Honda CB 350 बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत Rs 2.10 से लेकर Rs 2.16 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।
आपको बता दें कि यह डुअल-चैनल एबीएस, सेमी-एनालॉग मीटर, एलईडी लाइट्स जैसे कई सारे प्रीमियम फीचर के साथ आती है, आइये जानते हैं Honda CB 350 कार के बारे में विस्तार से
Honda CB 350 फीचर्स
Honda CB 350 बाइक में फीचर्स के तौर पर इसमें स्मार्टफोन के जरिए वॉयस कंट्रोल सिस्टम, डुअल-चैनल एबीएस, सेमी-एनालॉग मीटर, एलईडी लाइट्स, 15.2 लीटर फ्यूल टैंक है। यह बाइक PGM-FI तकनीक के साथ भी उपलब्ध है।
Honda CB 350 इंजन और माइलेज
Honda CB 350 बाइक के इंजन और माइलेज की बात की जाये तो इस बाइक में 348.36 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 21.07 PS @ 5500 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 15 L है और यह 45.8 kmpl का माइलेज देती है|
Honda CB 350 कीमत
आपको बता दें कि Honda CB 350 की कीमत Rs 2.10 से लेकर Rs 2.16 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है, यह मोटरसाइकिल चार वेरिएंट: डीलक्स, डीलक्स प्रो, डीलक्स प्रो क्रोम और लेगेसी एडिशन में उपलब्ध है।
ये भी पढ़े-
160KM की रेंज के साथ लड़कियों के दिलो पर राज आ गई Ather Rizta Electric Scooter
Tata की जमाई हुई गोटी उड़ा देगी MG की नई इलेक्ट्रिक कार, 460 km रेंज
Maruti की इस 35 km माइलेज कार की सबसे ज्यादा डिमांड, देखें आसान EMI
सिर्फ इतना माइलेज दे रही है Guerrilla 450, खरीदने से पहले चेक कर लो
माइलेज कार की बैंड बजाने आई Tata Nano Ev, देगी 300 किलोमीटर की धाकड़ रेंज, जानें कीमत