650CC दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई BSA Gold Star बाइक, जानें डिटेल

Vikash Kumar
2 Min Read
BSA Gold Star
WhatsApp Redirect Button

BSA Gold Star: अगर आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक खरीदें तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको कुछ दिन तक इन्तजार करना होगा क्युकी जल्द ही नई बाइक BSA Gold Star लॉन्च होने वाली है जो डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं BSA Gold Star बाइक के बारे में पूरी डिटेल

BSA Gold Star फीचर्स

इस BSA Gold Star बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-चैनल ABS भी स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। मोटरसाइकिल में 5-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

BSA Gold Star
BSA Gold Star

BSA Gold Star इंजन और माइलेज

BSA Gold Star बाइक में Liquid-cooled, single-cylinder इंजन मिलेगा, जिसका डिस्प्लेसमेंट 652cc, 55 Nm @ 4000 rpm और मैक्सिमम पावर 45 hp @ 6500 rpm होगा. यह बाइक 5-speed मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ लांच होगा जिसमे Twin स्पार्क प्लग होंगे और इसमें Liquid कूलिंग सिस्टम मिलेगा, ये बाइक आपको 30 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

BSA Gold Star कीमत और लॉन्च डेट

बीएसए GoldStar 650 को भारत में August 2024 में 3,00,000 रुपए से 3,30,000 रुपए की संभावित क़ीमत रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। जिसका मुकाबला रॉयल एनफ़ील्ड इंटरसेप्टर 650, रॉयल एनफ़ील्ड शॉटगन 650 और रॉयल एनफ़ील्ड सुपर मीटियोर 650 से होगी।

यह भी पढ़े-

बाजार में भौकाल मचाने आ गई New Maruti Eeco, कीमत के साथ क्वालिटी भी है शानदार

परम सुन्दरी बनकर युवाओ के दिलो में राज करने आई TATA NANO, फैमिली के लिए है जबरजस्त कार

इस रक्षा बंधन मात्र 73,000 रुपए में खरीद सकेंगे Maruti Swift कार, जानें कैसे?

जल्द ही आने वाली है लग्जरी फीचर्स वाली Genesis GV80 कार, इंजन के साथ फीचर्स भी मिलेंगे लाजवाब

9 अगस्त 2024 को लॉन्च होगी Lamborghini का सबसे शक्तिशाली SUV Urus SE, जानें डिटेल

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment