BSA Gold Star 650 : अगर आप भी इस बरसात के मौसम में नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगों को इस लेख के माध्यम से BSA Gold Star 650 बाइक के बारे में बताने जा रहे है, वैसे तो भारतीय मार्केट में BSA Gold Star 650 बाइक की कीमत Rs 3,87,762 लाख रुपये है, मगर इसे 35,000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
BSA Gold Star 650 Features
BSA Gold Star 650 बाइक में कई खास फीचर्स दिए हैं.इस बाइक में एक राउंड हैलोजन हेडलैंप, सिग्नेचर ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन इमोबिलाइजर और हैंडलबार-माउंटेड यूएसबी पोर्ट दिया गया है। एवं ट्यूबुलर डबल-क्रैडल स्टील फ्रेम पर बनी गोल्ड स्टार में सस्पेंशन के लिए 41mm फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स और 5-स्टेप एडजस्टेबल प्री-लोड के साथ ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
BSA Gold Star 650 Engine & Mileage
BSA Gold Star 650 बाइक में 652 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, डीओएचसी, 4-वाल्व इंजन है जिसमें ट्विन स्पार्क प्लग हैं। मोटर को 5000 आरपीएम पर 45 बीएचपी और 4000 आरपीएम पर 55 एनएम का पीक टॉर्क देने के लिए तैयार किया गया है। ये बाइक आपको 30 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
BSA Gold Star 650 Price & EMI Plan
वहीं अगर भारतीय मार्केट में इसकी कीमत की बात कर लिया जाए तो BSA Gold Star 650 बाइक की कीमत Rs 3,87,762 लाख है, मगर इसे 3,5000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹3,15,000 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 18% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 6,463 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
मात्र 6,016 रुपए जमा करके घर ले आए Ather Rizta स्कूटर फाडू लुक के साथ, जाने कैसे
350 kmph की स्पीड से उड़ती है Pagani Utopia Roadster गाड़ी, कीमत जानकर हैरान हो जायेंगे आप
पेट्रोल बाइक की लंका में आग लगाने जल्द आ रही है Ola की ये इलेक्ट्रिक बाइक, देखें
ABS के साथ कंटाप है Platina 110, सिर्फ 2 हजार की बनती है मंथली EMI
सबका धंदा चौपट कर देगी Nexon CNG, सिर्फ इतनी रहेगी कीमत