BMW : BMW मोटर्राड इंडिया ने आज (24 जुलाई) भारतीय बाजार में सुपर प्रीमिमय इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का पहला और भारत का पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को फुल चार्ज में 130 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, एवं इस स्कूटर में कंपनी रोड-साइड असिस्टेंस के लिए 24×7 365 दिन का पैकेज देगी, जिसमें ब्रेकडाउन और टोइंग की स्थिति में तुरंत सर्विस शामिल है।
मिलेगी 3 साल की वारंटी
BMW CE 04 प्रीमिमय इलेक्ट्रिक स्कूटर को शुरुआत में चुनिंदा शहरों में कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU-यानी पूरी तरह से बनी बनाई) के रूप में बेचा जाएगा। प्रीमियम ई-स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसकी डिलीवरी सितंबर 2024 से शुरू होगी। आपको बता दें कि BMW इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ तीन साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। इसे चार या पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी रोड-साइड असिस्टेंस के लिए 24×7 365 दिन का पैकेज देगी, जिसमें ब्रेकडाउन और टोइंग की स्थिति में तुरंत सर्विस शामिल है।
मिलेगी 130 किलोमीटर की रेंज
बीएमडब्ल्यू की ओर से CE 04 स्कूटर में 15 kW क्षमता की परमानेंट मेग्नेट, लिक्विड कूल्ड मोटर को दिया है। जिससे इसे 41 बीएचपी और 61 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 8.9 kWh की क्षमता की लिथियम ऑयन बैटरी को दिया गया है। जिससे फुल चार्ज में 130 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
BMW CE 04 Electric Scooter कीमत
BMW कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 14.90 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर की बुकिंग को शुरू किया जा चुका है और डिलीवरी सितंबर 2024 से शुरू हो जाएंगी।
यह भी पढ़े-
मिडिल क्लास लोगों के लिए सबसे बेस्ट है Suzuki कि ये स्कूटर, कीमत होगी 1 लाख रुपये से भी कम
देखें, सोचे और जल्द खरीदें मात्र 1,50,000 रुपये में Tata Blackbird शानदार कार, सुनहरा मौका है भाई
Activa का जानी दुश्मन बना हुआ हैं Hero का ये हैवी स्कूटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी
कॉलेज के छोरो को गेड़िया मारने के लिए बेस्ट हैं Honda का ये स्टाइलिश स्कूटर, कीमत कम माइलेज 50 km का