Honda Dio 125: अगर आप भी कोई बढ़िया का स्टाइलिश और माइलेज देने वाला स्पोर्टी स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए Honda Dio 125 एक बढ़िया विकल्प बन सकता हैं, यह स्कूटर अपने बेहतरीन डिज़ाइन के साथ ही तगड़े वाले हाई पावर इंजन और फीचर्स लेकर आता हैं। आइयें जानते हैं इसकी डिटेल्स।
एकदम तगड़ा इंजन
Honda Dio 125 में आपको एक 23.92cc का एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो की 6250rpm पर 8.28PS की पावर और 5000rpm पर 10.4Nm का टॉर्क बनाता हैं। यह सेगमेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन करता हैं, इसीलिए इसके द्वारा आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाएगा।
डिजिटल फीचर्स

Honda Dio 125 में फीचर्स के लिए आपको एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया हैं जो की राइडर के लिए काफी जय यूज़ फुल हैं। इसमें आप स्कूटर की स्पीड, तय की गई दूरी, रियल-टाइम माइलेज, औसत माइलेज, बैटरी इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर जैसी जरुरी जानकरी देखे सकते है।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Honda Dio 125 को सिर्फ 84,000 रूपए की कीमत से बेचा जाता हैं जबकि टॉप वेरिएंट के लिए यह 93,000 रूपए तक भी जाती हैं। इसमें आपको 4 वेरिएंट और 8 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं, मार्केट में इसका मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क 125, यामाहा रेजेडआर 125, सुजुकी एवेनिस जैसे स्कूटर से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
डैशिंग लुक और झकास फ़ीचर्स के साथ मात्र 1,20,000 रुपये में अपना बनाये Hyundai Inster कार
Fortuner की लंका में डंका बजाने आई New Mahindra Bolero 2024, देखें कीमत और फीचर्स..?
सस्ते EMI प्लान के साथ मार्केट में उपलब्ध है Maruti Baleno, मिलेंगे अनोखे लग्जरी फीचर्स
भारत में लॉन्च हुई बोल्ड एडिशन में नई कार Audi Q5, लुक के साथ फीचर्स भी मिलेंगे तगड़े
TATA PUNCH बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, Maruti Suzuki Swift को देती है टक्कर