बुलेट का एक दांत तोड़ कर रख दिया Benelli Leoncino 500 बाइक, अपने नए अंदाज में मचा रहा धमाल 

Vikash Kumar
3 Min Read
Benelli Leoncino 500
WhatsApp Redirect Button

Benelli Leoncino 500 : अगर आप भी एक बजट बाइक की तलाश में है तो अब आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज आप लोगों को Benelli Leoncino 500 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत 5,64,589 लाख है। मगर इसे Rs. 56000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है  आईए जानते हैं कैसे।

Benelli Leoncino 500 का फीचर्स 

बेनेली के फीचर्स की बात करें तो इसमें लो-स्लंग हेडलाइट, ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट कैनिस्टर, 21.5-लीटर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सैडल और रियर-फेंडर-माउंटेड नंबरप्लेट शामिल हैं। वहीं इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ फुल एलईडी लाइटिंग मिलेगी। इसके डिजाइन की प्रमुख हाइलाइट्स में एक बीफ यूएसडी फोर्क, एक्सपोज़् ट्रेलिस फ्रेम और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम शामिल हैं।

Benelli Leoncino 500
Benelli Leoncino 500

Benelli Leoncino 500 Engine & Mileage

बेनेली लियॉनसिनो 500 एक स्क्रैम्बलर बाइक है और इसमें 500 सीसी का बीएस6 फ़ेज़ 2 इंजन है. इस बाइक में 12.7 लीटर की फ़्यूल कैपेसिटी है और इसका वज़न 207 किलोग्राम है. बेनेली इंडिया ने साल 2021 में इस बाइक को भारत में लॉन्च किया था. यह बाइक दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें स्टील ग्रे और रेड शामिल हैं. वही इसका माइलेज 23 kmpl हैं. 

Benelli Leoncino 500 Price & EMI Plan

वही अगर कीमत की बात कर ली जाए तो Benelli Leoncino 500 बाइक की On-Road कीमत 5,64,589 लाख है। मगर इसे Rs. 56000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹5,08,589 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 11,944 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े :

सख्त लौंडो का पसंदीदा बना KTM 200 DUKE बाइक,इस मानसून मात्र 13000 रुपए में खरीदे 

80 KM का धाकड़ माइलेज के साथ लांच होने को तैयार है Hero AE 8 Electric स्कूटर

गरीबों का फेवरेट बना Maruti Suzuki का Alto 800 कार, मात्र 60 हजार में ले आए घर 

15,288 रुपए की मंथली EMI पर अपना बनाए Nissan Magnite कार

Tata की यह गाड़ी जल्द ही होने वाली है लॉन्च इलेक्ट्रिक अवतार में देखे कीमत


WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment