Bajaj Pulsar N150 आ गयी कंटाप लुक और शानदार डिजाईन के साथ माहौल गरम करने!

ashfak ansari
5 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Bajaj Pulsar N150 – भारत मे बजाज कम्पनी ने लाखों लोगो के दिल जीत रखे है कम्पनी ने मार्केट मे काफी धांसू गाड़ियों को launch कर रखा है जो लोगो के बीच काफी ज्यादा पसंद की जा रही है ऐसे मे कम्पनी ने अपनी एक और लेटेस्ट Bike को Launch कर दिया है जिसका नाम Bajaj Pulsar N150 है जो काफी सारे एक से बढ़कर एक फिचर्स से लबरेज होने वाली है

यह Bike 150cc सेगमेंट मे पेश की जा रही है इस Bike को तीन Color Red, ब्लेक और मेटेलिक पर्पल मे लाया जाने वाला है जो काफी शानदार Color Combo है।

Bajaj Pulsar N150 Design & Look

बात करे इसके लुक और डिजाईन की तो यह काफी हद तक NS160 से मिलती जुलती है जो कि एक स्पोर्टी Bike के रूप मे दिखाई पड़ रही है इसमे कम्पनी ने फ्युचरिस्टीक डिजाईन वाला हेड लेम्प लगाया है

वहीं इसके सेंटर मे LED प्रोजेक्टर दिया गया है साथ ही साथ दोनों ही साईड्स मे LED DRL’s भी लगे है वहीं इसमे शीशेल्ड Fuel Tank और सिंगल पीस सीट setup दिया गया है जो काफी बढ़िया बताया जा रहा है।

Bajaj Pulsar N150 Engine & Performance

बात करे तो इस Bajaj N150 Bike मे बेहद ही दमदार और जोरदार इंजन काम मे लिया गया है इसमे 149.6cc का इंजन दिया गया है जो कि सिंगल सिलेंडर इंजन होने वाला है यह इंजन से 14.5bhp की मेक्सिमम् पावर और 13.5NM का पीक टॉर्क जनरेट होता है वहीं इस Bike मे 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Bajaj Pulsar N150 मे Single चैनल एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम और Side Stand Cutt off सेंसर भी दिया गया है जो कि सेफ्टी के मामले में बढ़िया फिचर्स है। बात करे इसके Milage की तो यह Milage के मामले मे स्पोर्ट Bike सेगमेंट मे काफी ठीक है इसका Milage 40 से 45kmph तक का होने वाला है। जबकि इसके Fuel Tank की केपेसिटी भी 14 लीटर की मिलेगी।इसको वेट 145kg दिया गया है और सीट की हाईट 790mm दी गयी है।

Bajaj Pulsar N150 Specifications

इस Bike मे आपको LCD Setup के साथ साथ  सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल भी मिलने वाला है जिसमे काफी सारे एक से बढ़कर एक फिचर्स के मिलने की उम्मीद है जो इस Bike की Performance को चार चांद लगाने का काम करेंगे। इस कंसोल मे आपको ओडोमीटर, ट्रीयमीटर से लेकर स्पीडोमीटर और एनालॉग टेकोमीटर तक मिलने वाला है।

वहीं इसमे आपको 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है। इसमे ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो आगे की ओर 260mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 130mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। जो सेफ्टी के लिए काफी ज्यादा जरूरी है।

इस स्पोर्टी Bike को तीन Color मे लाया गया है जिसमे कि रेसिंग रेड, एबोनी White और पर्पल कलर शामिल है।

Bajaj Pulsar N150 Price In India

अगर आप इस Bike को खरीदना चाहते तो आप इसको अपने आस पास के किसी भी शोरूम मे जाकर खरीद सकते है वहीं इसकी क़ीमत की बात करे तो यह आप 1,17,677 रुपये मे ले सकते है यह इसकी एक्स शोरूम क़ीमत है

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

ALSO READ

Yamaha RX 100 ने अपने पावरफुल इंजन के साथ किया ग्राहकों को आकर्षित,देखे कीमत और फीचर्स की जानकारी

BYD Atto 3 New Version हो रही जल्द, ताबड़तोड़ फिचर्स और कंटाप डिजाईन से लैस है ये कार!

Toyota Fortuner Leader 2024 हुई Launch, इसके फिचर्स से लेकर इंजन होश उड़ा देंगे! 

टोयोटा की यह SUV कर देगी सभी SUVs की हवा टाईट, क़ीमत के साथ मिल रहे फिचर्स देख नही होगा विश्वास! 

136km रेंज के साथ आ गया AMPERE Nexus Electric Scooter, ओला की बत्ती गुल कर देगा! 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment