Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को मात्र 25,700 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका, जानें डिटेल

Vikash Kumar
3 Min Read
Bajaj Freedom 125
WhatsApp Redirect Button

Bajaj Freedom 125: भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में 5 जुलाई को जब बजाज ने दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकल फ्रीडम Bajaj Freedom 125 CNG बाइक लॉन्च की थी, सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) से चलने वाली ये बाइक न केवल पर्यावरण के लिए बेहतर हैं, बल्कि पेट्रोल बाइक की तुलना में काफी कम खर्च में भी चलती हैं। वैसे तो इस बाइक की कीमत 1,13,370 रुपये है मगर आप इसे 25,700 रुपये में भी खरीद सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे?

Bajaj Freedom 125 Features

Bajaj Freedom 125 को डिस्क एलईडी और ड्रम एलईडी मॉडल के लिए एलईडी लाइटिंग के साथ पेश किया है। जबकि बेस ट्रिम में हैलोजन बल्ब का उपयोग किया गया है। इसके अलावा, डिस्क एलईडी ट्रिम में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ रिवर्स एलसीडी भी है। बाकी दो वेरिएंट में बिना किसी कनेक्टिविटी फीचर के एलसीडी है। फ्रीडम 125 के सभी वेरिएंट में सुरक्षा के लिए CBS दिया गया है। इसके अलावा, इसमें पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट करने के लिए स्विच दिया गया है।

Bajaj Freedom 125 Engine

Bajaj Freedom 125

Bajaj Freedom में 125cc, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है। यह 8,000rpm पर 9.37bhp और 5,000rpm पर 9.7Nm उत्पन्न करता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है। बजाज का दावा है कि फ्रीडम 125 अपने 2-लीटर पेट्रोल टैंक और 2 किलोग्राम CNG सिलेंडर के साथ एक बार में लगभग 330km की दूरी तय कर सकता है।

Bajaj Freedom 125 Price & EMI Plan

Bajaj Freedom 125 के कीमत की बात कर ली जाए तो Bajaj Freedom 125 बाइक की कीमत Rs.1,13,976 लाख है। मगर इसे Rs.25,700 हजार डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.87,670 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 3 साल तक Rs. 3,166 हजार की ईएमआई भरनी होगी। 

यह भी पढ़े-

कम कीमतों में क्लासिक बाइक का मजा लेना हैं तो खरीद को Yamaha की ये भौकाली बाइक

Bajaj CNG बाइक को लेना हुआ आसान सिर्फ 13 हजार में ले आएं घर, बस इतनी देनी होगी क़िस्त

Hero के शोरूम से गरम समोसो की तरह बिक जाती हैं ये स्पोर्टी लुक वाली डैशिंग बाइक, कीमत 1 लाख के अंदर

Toyota की इस SUV ने मचाया कोहराम, हजारो यूनिट की बिक्री के साथ Suzuki की सिटी पिट्टी गुल

मात्र 40 हजार रुपये में अपना बनायें TVS Apache RTR 160 बाइक, जानिए कैसे?

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment