Bajaj Freedom 125 बाइक मात्र 15,000 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे?

Vikash Kumar
3 Min Read
Bajaj Freedom 125
WhatsApp Redirect Button

Bajaj Freedom 125: अगर आप इस समय बजाज की CNG बाइक खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में Bajaj Freedom 125 बाइक के EMI प्लान के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत 1,09,167 लाख रुपये है। मगर इसे 15000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?

Bajaj Freedom 125 फीचर्स

Bajaj Freedom 125 बाइक में हेडलाइट और टेल लाइट सहित LED लाइटिंग हैं. बेस वेरिएंट में हैलोजन हेडलाइट मिलती है. बजाज CNG बाइक LCS इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है. यह क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है और इससे कॉल और एसएमएस अलर्ट मिलता रहता है. यह क्लस्टर कंसोल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, गियर इंडिकेटर और रियल टाइम और फ्यूल इकोनॉमी एवरेज जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Bajaj Freedom 125 माइलेज

बजाज फ्रीडम बाइक में पेट्रोल टैंक और CNG सिलिंडर लगी है. पेट्रोल टैंक की कैपेसिटी 2 लीटर की है और CNG सिलिंडर की कैपेसिटी 2 किलो की है. बजाज ऑटो के अनुसार पेट्रोल से चलने वाली 125cc बाइक की तुलना में फ्रीडम CNG बाइक सफर पर आने वाले खर्च में 50 फीसदी की बचत करती है. सीएनजी मोड में बजाज फ्रीडम बाइक 2 किलो CNG के इस्तेमाल पर 200 किलोमीटर से अधिक रेंज देने में सक्षम है.

Bajaj Freedom 125

बजाज का दावा है कि पेट्रोल मोड में फ्रीडम बाइक 2 लीटर फ्यूल के इस्तेमाल पर 130 किमी से अधिक चलेगी. इस तरह से संयुक्त रूप से बजाज फ्रीडम बाइक 2 किलो CNG और 2 लीटर पेट्रोल के इस्तेमाल पर 330 किमी रेंज देने में सक्षम होगी. वहीं ये बाइक एक किलो CNG में 102 किमी सफर कराएगी।

Bajaj Freedom 125 कीमत और EMI प्लान

Bajaj Freedom 125 की On-Road कीमत Rs.1,09,167 लाख है। मगर इसे 15000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 15000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.94,167 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs3,025 की ईएमआई भरनी होगी।

ये भी पढ़े

1 लाख 33 हजार रुपये में अपना बनायें रापचिक लुक वाली सुपर स्मार्ट Maruti Suzuki XL6 कार, जानिए कैसे?

कई एडवांस फीचर्स से लैस है किलर लुक वाली 2024 Honda City कार, जानिए डिटेल

शेरनी की चाल चलती है HERO की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 165 KM का रेंज देकर OLA को किया पीछे

स्मार्टफोन की कीमत में ले जाओ Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 12 हजार का करना होगा भुगतान

Maruti की इस SUV ने Tata ko आईना देखने पर किया मजबूर, अभी मिल जाएगा 1.3 लाख का डिस्काउंट

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment