Ultraviolette F77 : इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ultraviolette ने भारतीय बाजार में 24 अप्रैल, 2024 को अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ultraviolette F77 को लॉन्च कर दिया था जिसकी शुरुआती कीमत 3,80,000 लाख रुपये है। आपको बता दें कि इस बाइक की टॉप स्पीड 140 kmph है, जो सिंगल चार्ज में 206 किमी का रेंज देती है और इसे चार्ज होने में 8 घंटे लगते हैं, आइये जानते हैं Ultraviolette F77 के बारे में विस्तार से
Ultraviolette F77 फीचर्स और लिमिटेड एडिशन
Ultraviolette F77 बाइक डिस्प्ले और एक ऐप जरिए से प्रीवेंटिव मेंटेनेंस, राइड एनालिटिक्स, सर्विस, एंटी-थेफ्ट और रीयल-टाइम डेटा इंटरप्रीटेशन जैसे फीचर्स से लैस है। वही अगर लिमिटेड एडिशन की बात करें तो दिलचस्प बात यह है कि अल्ट्रावॉयलेट ने ऐलान किया है कि वे F77 का एक लिमिटेड एडिशन भी पेश कर रहे हैं। यह लिमिटेड एडिशन अपने भविष्य केंद्रित विजन को सम्मान दे रहा है। कंपनी लिमिटेड एडिशन F77 की सिर्फ 77 यूनिट्स का उत्पादन करेगी। लिमिटेड एडिशन अल्ट्रावॉयलेट एफ77 40.5 bhp और 100 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Ultraviolette F77 रेंज और टॉप स्पीड
Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 10.3kWh लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जो 38.9 बीएचपी और 95 एनएम का टॉर्क जेनेरट करता है। यह बाइक 307 किमी तक की रेंज देने का दावा करती है। इसकी टॉप स्पीड 147 किमी प्रति घंटा है और यह 8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
Ultraviolette F77 कीमत
वही अगर Ultraviolette F77 के कीमत की बात करें तो Ultraviolette F77 को तीन वर्जन यानी F77, F77 Recon और F77 Limited में पेश किया गया है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत है Ultraviolette F77 – 3,80,000 रुपये, Ultraviolette F77 Recon – 4,55,000 रुपये और Ultraviolette F77 Limited – 5,50,000 रुपये है।
यह भी पढ़े-
Punch का राज खत्म करने आ गई 2024 मॉडल के साथ Maruti Suzuki Wagon R कार, कीमत आम आदमी के बजट में..
Hyundai Grand i10 Nios का सीएनजी वेरिएंट हुआ लॉन्च, देखिये डिटेल
Yamaha के इस स्कूटर ने कर दिया कमाल, काफी कम कीमतों में बढ़िया फीचर्स और 70 km का माइलेज