Hero HF Deluxe : अगर आप भी एक माइलेज बाइक की तलाश में है तो अब आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज आप लोगों को Hero HF Deluxe बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. जो दमदार इंजन के साथ आती है एवं 88.50 Km/l किमी/लीटर का माइलेज देती है, वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत 72,420 रुपये है। मगर इसे Rs. 18,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है, आईए जानते हैं कैसे?
Hero HF Deluxe के फीचर्स
Hero HF Deluxe बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, ड्रम ब्रेक, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर्स और भी बहुत कुछ मिलता है। नई एचएफ डीलक्स में साइड स्टैंड इंडिकेटर भी मिलता है। जो कंपनी क्रोम लेग गार्ड और टो गार्ड देती है।
Hero HF Deluxe Engine & Mileage
Hero HF Deluxe को पावर देने के लिए इसमें 97.2 सीसी एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर है। इंजन चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। जो 7.9bhp और 8Nm का टार्क जनरेट करती है। इंजन फ्यूल-इंजेक्टेड है और इसके इंजन को बेहतर बनाने के लिए हीरो की i3S तकनीक मिलती है। वही अगर इस बाइक के माइलेज की बात की जाये तो एआरएआई के अनुसार एचएफ डिलक्स आई3एस का माइलेज 88.50 Km/l किमी/लीटर है।
Hero HF Deluxe Price & EMI Plan
वही अगर कीमत की बात कर ली जाए तो Hero HF Deluxe बाइक की On-Road कीमत 18,000 रुपये है। मगर इसे Rs. 18,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹54,420 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36महीना तक Rs. Rs1,748 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :–
सख्त लौंडो का पसंदीदा बना KTM 200 DUKE बाइक,इस मानसून मात्र 13000 रुपए में खरीदे
80 KM का धाकड़ माइलेज के साथ लांच होने को तैयार है Hero AE 8 Electric स्कूटर
गरीबों का फेवरेट बना Maruti Suzuki का Alto 800 कार, मात्र 60 हजार में ले आए घर
15,288 रुपए की मंथली EMI पर अपना बनाए Nissan Magnite कार
Tata की यह गाड़ी जल्द ही होने वाली है लॉन्च इलेक्ट्रिक अवतार में देखे कीमत