टेस्टिंग के दौरान स्‍पॉट हुई Honda Amaze Facelift, मिलेंगे ये नए फीचर्स, देखें

Vikash Kumar
3 Min Read
Honda Amaze Facelift
WhatsApp Redirect Button

Honda Amaze Facelift : इन दिनों Honda Amaze Facelift को लेकर सोशल मिडिया में काफी ज्यादा चर्चा हो रही है, क्यूंकि 18 अगस्त को होंडा अमेज का अपडेट एडिशन लॉन्च करने वाली है. एक नए अवतार में होंडा अमेज का प्रवेश निश्चित रूप से सब-4-मीटर सेडान सेगमेंट में कम्पटीशन को बढ़ावा देगा. Honda Amaze Facelift मॉडल को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है. इस कार की कुछ तसवीरें अब इंटरनेट पर लीक कर दी गई हैं. आइये जानते हैं Honda Amaze Facelift के बारे में विस्तार से

Honda Amaze Facelift में हुआ ये नया बदलाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक सेडान कार के डिजाइन में हल्‍के बदलाव के साथ ही इंटीरियर और फीचर्स में बदलाव किया जाएगा। इसके साथ ही इसके इंजन को भी बदला जा सकता है। लेकिन इसकी संभावना थोड़ी कम है। टेस्टिंग के दौरान स्‍पॉट की गई यूनिट में इसकी टेल लाइट्स को देखा गया है जो मौजूदा सिटी की तरह हो सकती हैं। इसके अलावा सेडान कार में रिवर्स कैमरा, शॉर्क फिन एंटीना और रियर सीट पर पैसेंजर्स के लिए तीन हेडरेस्‍ट दिए जाएंगे। इंटीरियर में अमेज का डैशबोर्ड बदला जा सकता है और मौजूदा के मुकाबले नई कार में बड़ा और ज्‍यादा बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया जा सकता है।

Honda Amaze Facelift
Honda Amaze Facelift

Honda Amaze Facelift इंजन और माइलेज

Honda Amaze Facelift कार में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का प्रयोग इसमें किया जाने वाला है. यह इंजन 90 बीएचपी और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करके देने की क्षमता रखता है, इसी के साथ इसमें पांच स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ में यह पेश किया जाएगा वही अगर इस कार के माइलेज की बात करें तो 18.3 से 18.6 किमी प्रति लीटर है।

Honda Amaze Facelift कीमत और लॉन्च डेट

होंडा की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार के तौर पर Amaze को ऑफर किया जाता है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार के फेसलिफ्ट को अब दिसंबर 2024 तक लॉन्‍च किया जा सकता है, इससे पहले मिली जानकारी के मुताबिक फेसलिफ्ट वर्जन को सितंबर या अक्‍टूबर 2024 तक लाने की तैयारी की जा रही थी।

ये भी पढ़े-

सिर्फ ₹2,066 की मंथली EMI पर Royal Enfield Bullet 350 बाइक खरीदें, जाने कैसे 

312km रेंज के साथ जल्द आ रही है Tata Nano EV, देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल

फिर ना मिलेगा ऐसा मौका ! Hero HF Deluxe बाइक मात्र ₹7000 डाउन पेमेंट पर खरीदें 

Hero Splendor Plus XTEC बाइक बरसात के दिनों में मात्र 18000 में, पूरी जानकारी देखें

KTM का 200 Duke बाइक सिर्फ 18 हजार देकर ले आए घर, जाने कैसे

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment