Godawari EBLU Feo: अगर आप इस समय अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट होगा तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको Godawari EBLU Feo Electric Scooter के बारे में बताएँगे जो टाइमर घड़ी, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं Godawari EBLU Feo Electric Scooter के बारे में
Godawari EBLU Feo खासियत
Godawari EBLU Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, एसएमएस अलर्ट, अलार्म, टाइमर घड़ी, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, एलइडी डिस्पले, टच स्क्रीन डिस्प्ले, लेदर सीट, रिवर्स कैमरा, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट आदि कई प्रकार के प्रीमियम फीचर्स मिल जाते हैं।
Godawari EBLU Feo रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज क्षमता की बात करें तो कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को बेहतर बनाने के लिए इसमें 3.7kwh की लिथियम आयन बैटरी के साथ में आने वाली बीएलडीसी मोटर का इस्तेमाल किया है। इस बैटरी के साथ में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 260 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज रेंज देने की क्षमता रखता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी शानदार परफॉर्मेंस भी देता है।
Godawari EBLU Feo कीमत
वही अगर Godawari EBLU Feo के कीमत की बात करें तो कंपनी ने Godawari EBLU Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में सस्ते बजट के साथ ही लॉन्च किया गया है। Godawari EBLU Feo Electric Scooter भारतीय मार्केट में 1,00,000 की एक्स शोरूम कीमत के साथ मिल रहा है।
ये भी पढ़े-
कॉलेज के लौंडों का पसंदीदा Bajaj Pulsar N160 मात्र 15000 रुपए देकर खरीदें,जाने कैसे
Maruti suzuki access 125 अरे वाह भाई वाह आ गई खुशखबरी लीक हुई लॉन्च डेट
मात्र 8,000 रुपये डाउन पेमेंट के करके घर लाएं Okaya इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें EMI प्लान
अब मचेगा भौकाल नए नाम के साथ 15 अगस्त को एंट्री मारने वाली है Mahindra Thar
सबका फेवरेट Hero Splendor Plus बाइक मात्र 19 हजार में खरीदने का मौका