2024 Maruti Alto K10 : अगर आप एक बजट कार की तलाश में है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है आज आप लोगों को 2024 Maruti Alto K10 के बारें में बताने जा रहे हैं। भारतीय मार्केट में वैसे तो 2024 Maruti Alto K10 की On-Road कीमत ₹4,43,141 लाख है। मगर इसे Rs.2,00,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
2024 Maruti Alto K10 का फीचर्स
2024 मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट, इंजन इमोबिलाइजर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ड्राइवर सन वाइजर, फ्रंट कंसोल में यूटिलिटी स्पेस, केबिन एयर फिल्टर, रिमोट बैक डोर ओपनर, डिजिटल स्पीडोमीटर आदि के प्रकार के शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
2024 Maruti Alto K10 Engine & Mileage
2024 मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में K10C इंजन टाइप के साथ 998 cc, 3-सिलेंडर, इनलाइन, 4-वाल्व/सिलेंडर, SOHC इंजन है। यह 5500 rpm पर 66 bhp और 3500 rpm पर 89 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ऑल्टो K10 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ उपलब्ध है। इसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) ड्राइवट्रेन है और यह BS6 फेज 2 के अनुरूप है। वही इसका माइलेज 24.9 kmpl है.
2024 Maruti Alto K10 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो 2024 Maruti Alto K10 कार की On-Road कीमत ₹4,43,141 लाख है। मगर इसे Rs.2,00,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹2,43,141 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 5,142 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
मात्र 1 लाख में खरीदें Maruti WagonR, इस छोटी से EMI पर मिलेगी शानदार कार, देखिये डिटेल
Honda CB300R बाइक 20 हजार डाउन पेमेंट पर खरीदें, इतनी बनेगी मंथली EMI
लॉन्च से पहले Mahindra ने Thar Roxx के कीमत को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानिए
भारतीय बाजार मैं लॉन्च हुई ninja की यह बाइक कोई भी नही है टकर मैं देखे फीचर्स कीमत और माइलेज
लॉन्च होने की बाट देख रही है Royal Enfield Himalayan 650 बाइक, जानें लॉन्चिंग डेट