TVS Apache RTR 160 : अगर आप इस समय बाइक खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में TVS Apache RTR 160 बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी कीमत On-Road Price 1,43,964 लाख रुपये है। मगर इसे 35,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
TVS Apache RTR 160 सेफ्टी फीचर्स
वही अगर TVS Apache RTR 160 बाइक के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई TVS Apache RTR 160 के फ्रंट वील में disc ब्रेक दिए गए हैं। वहीं, बाइक के रियर वील में disc ड्रम ब्रेक दिया गया है। साथ ही, ब्रेकिंग के समय स्किड होने से बचाने के लिए सिंगल-चैनल ABS दिया गया है।
TVS Apache RTR 160 इंजन और माइलेज
BS6 इंजन के साथ आने वाली TVS Apache RTR 160 बाइक थोड़ी ज्यादा पावरफुल है। बाइक में 159.7cc, टू-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 15.5bhp का पावर और 13.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक का BS4 वर्जन 14.9bhp का पावर और 13.03Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
TVS Apache RTR 160 कलर ऑप्शन्स
बाइक के कलर ऑप्शन्स में कोई चेंज नहीं किया गया है, पहले की तरह ही इस बार भी ये बाइक मैट ब्लू, टी ग्रे, पर्ल वाइट, मैट रेड, ग्लॉस रेड और ग्लॉस ब्लैक कलर में मिलेगी।
TVS Apache RTR 160 कीमत और EMI प्लान
TVS Apache RTR 160 की On-Road कीमत Rs.1,43,964 लाख है। मगर इसे 35,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 35,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,08,964 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs3,501 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
आप भी ढूंढ रहे है भौकाली लुक वाली 4 व्हीलर तो आपका इंतजार कर रही है Mahindra की यह गाड़ी
Hybrid इंजन के साथ भारतीय बाजार मैं धूम मचाने आ रही है Maruti की यह गाड़ी
आधुनिक फीचर्स और नए नाम के साथ जल्द ही वापसी करने वाली TATA की यह गाड़ी
Honda ने पेश की 500 किमी रेंज वाली अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी, जानें कीमत
Royal Enfield के चहेतों को मिलेगी बड़ी सौगात, जल्द लॉन्च होगी Himalayan 650, जानें डिटेल