Polarity ने लांच किया इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत- 38,000 रुपये, मिलेगा 80 किलोमीटर का रेंज, जानें

Vikash Kumar
3 Min Read
Polarity
WhatsApp Redirect Button

Polarity : अगर आप स्कूली छात्रा है और अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहती हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी इलेक्ट्रिक साइकिल बेस्ट होगी तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको Polarity Smart Executive के बारे में बताएँगे जो मोबाइल एप, गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और LED लाइटिंग जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं Polarity Smart Executive के बारे में

Polarity Smart Executive इलेक्ट्रिक साइकिल की खासियत

कंपनी ने इन साइकिलों में बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। इसमें ब्लूटूथ इने​बल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने अपना खुद का एक एप भी बनाया है जिसे आप इस साइकिल से कनेक्ट कर सकते हैं। जो कि ग्राहकों को बैटरी लाइफ, चार्जिंग, लोकेशन सर्विस डिटेल जैसी जानकारी प्रदान करेगी, एवं कंपनी द्वारा इसमें मोबाइल एप, गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और LED लाइटिंग का भी बखूबी इस्तेमाल किया है। सबसे खास बात ये है कि ये इन रोड लीगल इलेक्ट्रिक साइकिलों को ड्राइव करने के लिए आपको लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है।

Polarity Smart Executive बैटरी पैक और रेंज

आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी ने 1-3kW की क्षमता का lithium-ion बैटरी पैक इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये साइकिल सिंगल चार्ज में ही 80 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेंगे। कंपनी इन बैटरी के लिए 3 साल की वारंटी भी दे रही है।

Polarity Smart Executive कीमत

Polarity इलेक्ट्रिक साइकिल के स्पोर्ट रेंज में S1K वैरिएंट की कीमत 40,000 रुपये, S2K वैरिएंट की कीमत 70,000 रुपये और इस रेंज के टॉप एंड वैरिएंट S3K की कीमत 1.1 लाख रुपये है। वहीं एक्जीक्यूटिव रेंज में E1K वैरिएंट की कीमत 38,000 रुपये, E2K वैरिएंट की कीमत 65,000 रुपये और एक्जीक्यूटिव रेंज के टॉप वैरिएंट E3K की कीमत 1.05 लाख रुपये है।

ये भी पढ़े-

Maruti Alto 800 मात्र 52 हजार में…अभी नहीं ख़रीदा तो फिर कभी नहीं,यहां जानें 

Honda Activa 125 मात्र 13 हजार में खरीदें, यहाँ समझिए बिल्कुल आसान EMI प्लान 

Maruti की इस कार को देख लड़कियां कहती है ‘सो क्यूट’, सिर्फ 5 लाख में

2024 Rajdoot न्यू एडिशन में लॉन्च होते ही ले आना घर, कीमत और फीचर्स हुआ लीक

होगा महा युद्ध जब Tata से भिड़ जाएगी Citroen की बेबाक SUV, जल्दी देखें कौन है

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment