Hyundai Alcazar Facelift: कार निर्माता कंपनी Hyundai अपनी फेमस कार Hyundai Alcazar को अब अपडेट करने वाली हैं और इसका नया 7 सीटर मॉडल लांच होने वाला हैं जिसमे आपको अब 7 सीटर मॉडल मिलने वाले हैं। SUV को अब नए डिज़ाइन के साथ ही मॉडर्न और एडवांस फीचर्स भी मिलने वाले हैं। इस कार के नए फीचर्स अब सामने आ चुके हैं आइयें आपको बताते हैं।
इंटीरियर के एडवांस फीचर्स
Hyundai Alcazar Facelift में आपको और भी आकर्षक LED हेडलैंप, LED टेललैंप, 18-इंच के अलॉय व्हील मिलने वाले हैं। SUV के इंटीरियर की बात कर्रे तो इसमें आपको एक पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच की एक डिजिटल क्लस्टर, और 10.25-इंच की HD टचस्क्रीन सिस्टम मिलने वाली हैं। साथ कम्फर्ट के लिए इसमें आपको इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी दी जाएगी हैं।
सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Alcazar Facelift में सेफ्टी के की बात कर तो इसमें आपको फ्रंट वेंटिलेटेड सीट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलने वाल हैं इसी की साथ SUV कई सेफ्टी और ADAS के अन्य प्रीमियम फीचर्स भी जोड़े जाने की उम्मीद है।
इंजन पावर
Hyundai Alcazar Facelift में आपको पॉवरट्रेन के लिए एक 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन मिलनी वाला है, कार में आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलने वाला है।
इतनी हैं कीमतें
भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar की कीमतें 16.77 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 21.28 लाख रुपये तक जाती हैं, जबकि इसके नए अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम कीमते 17 लाख रुपये से 23 लाख रुपये के बीच होने की आशंका है। इसे मार्केट में अपकमिंग फेस्टिवल सीजन से पहले लांच किया जाएगा।
यह भी पढ़े –
स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आती है NIU NQi GT Electric Scooter, कीमत- 55 हजार रुपये से शुरू
फार्चूनर को खात्मा करने नए अवतार में आ रही है Mahindra Bolero 9 सीटर कार, फीचर्स मिलेंगे गजब के
200KM/h की टॉप स्पीड देने वाली Ultraviolette F77 Mach EV बाइक के लोग हुए दीवाने, आप भी जानें खासियत
कॉलेज के छोरो को गेड़िया मारने के लिए बेस्ट हैं Honda का ये स्टाइलिश स्कूटर, कीमत कम माइलेज 50 km का