Honda Activa 6G: पापा के मगरमच्छो के लिए होंडा ने अपना नया स्कूटर Honda Activa 6G को लॉन्च कर दिया है, जिसमे 109.51 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 7.79 PS @ 8000 rpm की अधिकतम पावर देता है. आपको बता दें कि इस नए वेरिएंट में ज़्यादा पावर और कनेक्टेड फ़ीचर मिलेंगे। इसे होंडा ने 23 जनवरी को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 80,385 रुपये है, आइये जानते हैं Honda Activa 6G स्कूटर के बारे में
Honda Activa 6G डिजाइन
नई Honda Activa 6G के डिजाइन में भी कई बदलाव हुए हैं। नए स्कूटर में एप्रॉन दिया गया है, जो इसे पहले की तुलना में बिल्कुल नया लुक और स्टाइल देता है। साइड पैनल को मामूली बदलाव किए गए हैं। इसमें एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप, नई बड़ी टेललाइट मिलेगी। पिछले हिस्से में एक अतिरिक्त फ्यूल फिलर कैप दी गई है। इन बदलावों से नई Honda Activa 6G पहले से ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश बनाता है।
Honda Activa 6G इंजन और माइलेज
होंडा एक्टिवा 6जी में 109.51 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 7.79 PS @ 8000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5.3 L है और यह 50 kmpl का माइलेज देती है|
Honda Activa 6G कीमत
Honda Activa 6G के कीमत की बात की जाये तो Honda Activa 6G की कीमत Rs 76,684 से लेकर Rs 82,734 (एक्सशोरूम, दिल्ली) है। एवं इस स्कूटर में कुल blue, red, yellow, black, white और grey का कलर ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़े-
सस्ते EMI प्लान के साथ मार्केट में उपलब्ध है Maruti Baleno, मिलेंगे अनोखे लग्जरी फीचर्स
तड़कते-फड़कते शानदार फीचर्स के 1.33 लाख रुपये में घर ले जाये Volkswagen Virtus कार, जानिए डिटेल
Fortuner की लंका में डंका बजाने आई New Mahindra Bolero 2024, देखें कीमत और फीचर्स..?
डैशिंग लुक और झकास फ़ीचर्स के साथ मात्र 1,20,000 रुपये में अपना बनाये Hyundai Inster कार