TVS NTorq 125 : स्पोर्ट्स स्कूटर की डिमांड अब काफी बढ़ चुकी हैं, नौजवान युवाओं को स्टाइलिश लुक वाले डैशिंग स्कूटर ही पसंद आते हैं। ऐसा ही एक बढ़िया स्कूटर हैं TVS NTorq 125 जो की अपने बढ़िया डिज़ाइन और हाई पावर की लिए पसंद किया जा रहा हैं।
एकदम हाई पावर वाला इंजन
TVS NTorq 125 में आपको मिल जाता हैं एक 124.8 ccc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह एक हाई पावर इंजन हैं जो की 9.38 Ps की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क बनाता है। वही स्कूटर का दूसरा वेरिएंट Ntorq 125 रेस एक्सपी इससे ज्यादा पॉवरफुल है और 10.2 PS की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क बनाता है।
50 km का माइलेज
TVS NTorq 125 में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है जो की इसे किफायती भी बनाता हैं। इसमें आपको बूट लाइट के साथ 20-लीटर अंडरसीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट मिलता हैं, यहाँ एक USB चार्जर भी मिल रहा हैं।
फीचर्स
TVS NTorq 125 में आपको फीचर्स के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल रहा है, जो की राइडर को जरुरी जानकारी जैसे कॉल/SMS अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फोन बैटरी, लास्ट-पार्क्ड लोकेशन असिस्टेंस, वॉयस असिस्ट और एक ऐप असिस्टेंस भी मिल जाता है।
इतनी हैं कीमतें
भारतीय बाजार में TVS NTorq 125 को 85,000 रूपए की एक्स शोरूम कीमत से बेचा जाता हैं जबकि टॉप वेरिएंट के लिए यह कीमत 1.05 लाख रूपए तक जाती हैं। मार्केट में इस स्कूटर का मुकाबला Honda Dio 125 , Suzuki Avenis , Yamaha RayZR 125 से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
GenZ लोगो के पसंद का माल हैं 125 cc का ये डैशिंग स्कूटर, लुक से जीत लेता हैं छोरियो का दिल
डैशिंग लुक और झकास फ़ीचर्स के साथ मात्र 1,20,000 रुपये में अपना बनाये Hyundai Inster कार
Fortuner की लंका में डंका बजाने आई New Mahindra Bolero 2024, देखें कीमत और फीचर्स..?
भारत में लॉन्च हुई बोल्ड एडिशन में नई कार Audi Q5, लुक के साथ फीचर्स भी मिलेंगे तगड़े
Bajaj Freedom 125 बाइक मात्र 15,000 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे?