New Mahindra Bolero 2024: अगर आप भी इस समय 4 पहिया गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से New Mahindra Bolero 2024 के बारे में बताने वाले हैं, New Mahindra Bolero 2024 की क़ीमत Rs. 9.79 लाख – Rs. 10.91 लाख के बीच चुने गए वेरीएंट्स पर आधारित है। ये 4 पहिया गाड़ी
New Mahindra Bolero 2024 फीचर्स
महिंद्रा की इस नई बोलेरो के अंदर टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर, पावर विंडो, म्यूजिक सिस्टम, एयरबैग, एलइडी लाइट्स के साथ में और भी कई प्रकार के शानदार फीचर्स दिए हैं। यह नई महिंद्रा बोलेरो लग्जरी इंटीरियर के साथ में देखने को मिलेगी।
New Mahindra Bolero 2024 इंजन और माइलेज
महिंद्रा की इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस गाड़ी की इंजन क्षमता को काफी बेहतर बनाया है। महिंद्रा की यह गाड़ी 1493 सीसी के इंजन के साथ में पेश की गई है। माइलेज की बात करें तो महिंद्रा की यह गाड़ी माइलेज के मामले में भी काफी बेहतर है। महिंद्रा की इस गाड़ी में लगभग लगभग 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।
New Mahindra Bolero 2024 कीमत
महिंद्रा की इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो कीमत के मामले में भी यह गाड़ी काफी बेहतर है। महिंद्रा ने अपनी इस गाड़ी को अलग-अलग वेरिएंट और शानदार कलर ऑप्शंस के साथ में सेवन सीटर सेगमेंट में New Mahindra Bolero 2024 को 11 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ में लॉन्च किया है, Mahindra Bolero Car की सीधी टक्कर Fortuner, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा थार से है।
ये भी पढ़े-
शेरनी की चाल चलती है HERO की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 165 KM का रेंज देकर OLA को किया पीछे
Tata लाया ऐसी SUV जो कभी न देखी होगी, इस दिन होने वाली हैं लांच, इतने मॉडर्न रहेंगे फीचर्स
4 लाख में सबसे किफायती सवारी बनेगी Maruti की ये फेमस कार, 40 km माइलेज से जीतेगी सबका दिल
1 लाख 33 हजार रुपये में अपना बनायें रापचिक लुक वाली सुपर स्मार्ट Maruti Suzuki XL6 कार, जानिए कैसे?
कई एडवांस फीचर्स से लैस है किलर लुक वाली 2024 Honda City कार, जानिए डिटेल