Hyundai Inster: ऑटोमोबाइल मार्केट में जल्द ही दिग्गज कार कंपनी Hyundai Inster कार को पेश करने वाली हैं। यह एक काफी शानदार कार होने वाली हैं जो की कॉम्पैक्ट साइज के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स भी ग्राहकों को ऑफर करने वाली हैं। आइयें जानते हैं इस कार के धमाकेदार फीचर्स और कीमतें।
बढ़िया फीचर्स वाला इंटीरियर
Hyundai Inster के इंटीरियर में चले तो इसमें आपको एक 10.25 इंच की डुअल-स्क्रीन सेटअप मिलने वाली है जिसमे एक इंफोटेनमेंट और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले रहने वाली है। कार में सुविधा के लिए इसमें आपको वायरलेस फोन चार्जर, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर सीट, सिंगल-पैन सनरूफ मिलने वाले हैं।
300 km की तगड़ी रेंज
Hyundai Inster इलेक्ट्रिक कार में आपको दो बैटरी ऑप्शन मिलने वाले हैं जिसमे एक 42 kWh और दूसरा 49 kWh के बैटरी पैक रहेंगे। रेंज की बात करे तो इसमें आपको 300 km की रेंज मिलने का दवा कंपनी करने वाली हैं। इसी के साथ इन्हे चार्ज करने के लिए 11 kW से लेकर 120 kW की फॉर चार्जिंग तक एक सपोर्ट मिलने वाला हैं।
इतनी रहेगी कीमत
भारीतय बाजार में इस नयी कार को 2025 की शुरूवात में लांच किया जा सकता हैं जिसकी एक्स शोरूम कीमतें 12 लाख रूपए तक रहने का अनुमान हैं। मार्केट में लांच होने के बाद इसका मुकाबला टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी से रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
KTM छपरी बाइक को उसकी औकात दिखाने आ गई Bajaj Pulsar NS200, जानें कीमत
Honda की बैंड बजाने आई Hero Passlon Pro बाइक, मिलेगा 70kmpl का शानदार माइलेज
80kmpl के दमदार माइलेज के साथ मार्केट में तबाही मचाने आई Yamaha RX 100 बाइक
Baleno का धंदा चौपट करने आ रही हैं Tata की ये सुपर डुपर कार, चका चक इंटीरियर से होगी लांच
Baleno का धंदा चौपट करने आ रही हैं Tata की ये सुपर डुपर कार, चका चक इंटीरियर से होगी लांच