Mahindra Thar Armada: महिंद्रा थार आर्मडा 5-डोर की पहली झलक सामने आ चुकी है. गाड़ी की लॉन्चिंग से पहले ही इसका फर्स्ट लुक लीक हो गया है जो दिखने में काफी ज्यादा शानदार और जबरजस्त है आपको बता दें कि Mahindra Thar Armada 5-डोर, 3-डोर मॉडल से काफी अलग है. 3-डोर थार की तुलना में 5-डोर आर्मडा में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प लगी हैं, एवं इसमें 360-डिग्री कैमरा का ऑफर भी दिया गया है, आइये जानते है Mahindra Thar Armada के बारे में
मिलेंगे ये फीचर्स
5-डोर थार आर्मडा का केबिन पहले से भी ज्यादा प्रीमियम हो सकता है. साथ ही इसमें कई और फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं. इस गाड़ी में 10.25-इंच की स्क्रीन और लेटेस्ट कार टेक्नोलोजी के साथ में 10.25-इंच का ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी लगा मिल सकता है. इस कार में 360-डिग्री कैमरा के साथ में ADAS सिस्टम और एक सनरूफ भी मिल सकता है।
महिंद्राआर्मडा का पावरट्रेन
Mahindra Thar Armada 5-डोर आर्मडा में 3-डोर थार की तरह ही इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं. इसमें एक टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है. इसके दोनों इंजन के साथ ही 4-व्हील ड्राइव के फीचर को ऑफर किया जा सकता है. वहीं रियर व्हील ड्राइव को स्टैंडर्ड रखा जा सकता है।
इस दिन होगी लॉन्च
Mahindra Thar Armada 5 डोर आर्मडा, 15 अगस्त 2024 तक बाजार में लॉन्च हो सकती है. वहीं, इस गाड़ी की कीमत 3-डोर की तुलना में कुछ ज्यादा रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े-
भौकाल मचाने जल्द आ रही है New Hero Hunk बाइक, आते ही युवाओ के दिलो पर करेगी राज
Baleno का धंदा चौपट करने आ रही हैं Tata की ये सुपर डुपर कार, चका चक इंटीरियर से होगी लांच
आम आदमी के लिए सबसे बढ़िया हैं Alto K10, मात्र इतनी कीमत में 35 km के माइलेज हैं सबसे किफायती
i20 की पोल खोल देती Toyota Glanza, सिर्फ इतनी कीमत में मिल जाएगी इतनी लक्ज़री कार
मार्केट में गर्दा उड़ा रही Apache की ये धांसू बाइक, आधुनिक फीचर्स के साथ इतनी कीमत में बनाये अपना