Suzuki S-Presso : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से के माध्यम से Suzuki S-Presso कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. Suzuki S-Presso कार की On-Road कीमत Rs.4,70,221 लाख है। मगर इसे 47,000 हजार रूपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
Suzuki S-Presso का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Suzuki S-Presso में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. फीचर्स, के तौर पर इस कार में डुअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रिमाइंडर के साथ प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर फ्रंट सीट बेल्ट, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलता हैा। वहीं इसके साइड प्रोफाइल को क्लैडिंग द्वारा हाइलाइट किया गया है। इसके साथ ही इसके VXi वेरिएंट में फुल-व्हील कवर भी मिलता है। लंबाई 3,565mm, चौड़ाई 1,520mm और ऊंचाई 1,553mm (LXi)/1,567mm (VXi) है।
Suzuki S-Presso Engine & Mileage
मारुति सुजुकी एस -प्रेसो सीएनजी के सीरीज में 1.0-लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन है। सीएनजी मोड में हैचबैक – 5,300rpm पर 56 bhp और 3,400rpm पर 82.1Nm का टार्क जनरेट करता है. वहीं पेट्रोल मोड में इसका इंजन 5,500rpm पर 66 bhp और 3,500rpm पर 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वही इसका माइलेज 24.12 to 25.3 kmpl हैं.
Suzuki S-Presso Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Suzuki S-Presso कार की On-Road कीमत Rs.4,70,221 लाख है। मगर इसे 47,000 हजार रूपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.4,23,221 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 84 महीना तक Rs.6,982 हजार की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Bajaj Freedom 125 से कई गुना बेहतर होगी 2024 Hero Xpulse बाइक, जानें खासियत
लोगों की फेवरेट इलेक्ट्रिक एसयूवी बनी Tata Nexon EV, 34,696 रुपये की मासिक EMI के साथ खरीदें
ग्राहकों से नहीं उतर रहा Maruti Dzire का खुमार, हजारो यूनिट की बिक्री के साथ फिर बनी नंबर 1
1 चार्ज में 110 किमी का रेंज देगा लग्जरी फीचर्स वाला Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत
Bajaj Freedom 125 का घमंड तोड़ने मार्केट में जल्द आ रही है Jupiter का CNG मॉडल, जानिए डिटेल