Mahindra की ये 9 सीटर SUV, मात्र 1.11 लाख रुपए डाउन पेमेंट में खरीदें…

Vikash Kumar
3 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Mahindra Bolero 9 Seater : महिंद्रा ने हाल ही में 9 सीटर एसयूवी मार्केट में लॉन्च किया है, जिसे कई प्रकार के एडवांस फीचर से लैस है , आप सभी को बता दे की इस 9 सीटर एसयूवी में ज्यादा मजबूती वाली स्टील बॉडी शेल, बॉडी ऑन फ्रेम कंस्ट्रक्शन देखने को मिलते हैं। बाद बाकी इसमें एक्स शेप वाला बंपर, क्रोम इंसर्ट वाली फ्रंट ग्रिल, एक्स शेप के व्हील कवर, साइड बॉडी क्लैडिंग, स्टाइलिश हेडलैंप, फॉग लैंप दिखते हैं। इसके अलावा भी अन्य फीचर्स इसमें शामिल किया गया है लिए विस्तार से जानते हैं..

Mahindra Bolero 9 Seater का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Mahindra Bolero 9 Seater में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इस 9 सीटर एसयूवी में ज्यादा मजबूती वाली स्टील बॉडी शेल, बॉडी ऑन फ्रेम कंस्ट्रक्शन देखने को मिलते हैं। बाद बाकी इसमें एक्स शेप वाला बंपर, क्रोम इंसर्ट वाली फ्रंट ग्रिल, एक्स शेप के व्हील कवर, साइड बॉडी क्लैडिंग, स्टाइलिश हेडलैंप, फॉग लैंप दिखते हैं। खूबियों की बात करें तो बोलेरो नियो प्लस में ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल एयरबैग्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट्स, ऑटोमैटिक डोर लॉक, इंजन इमोबिलाइजर जैसे सेफ्टी से जुड़े फीचर्स हैं। इसमें हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एंटी ग्लेयर आईआरवीएम, फ्रंट और रियर पावर विंडो, आर्मरेस्ट जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं।

Mahindra Bolero 9 Seater Engine & Mileage

महिंद्रा बोलेरो 9 सीटर में 2.2 लीटर का mHawk डीज़ल इंजन होगा, जो 120 bhp की पावर पैदा करेगा. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस एसयूवी में ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के विकल्प भी दे सकती है. मौजूदा मॉडल में 1.5 लीटर का थ्री-सिलिंडर डीज़ल इंजन है, जो 100 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें फ़्यूल सेविंग इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी दी गई है.

Mahindra Bolero 9 Seater Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Mahindra Bolero 9 Seater की On-Road कीमत 11,12,347 लाख है। मगर इसे Rs. 1,11,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹10,01,347 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 21,177 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े :

नए अवतार में आया Honda Livo 2024 बाइक, मात्र 10 हजार देकर ले आए घर, जाने कैसे 

शो-रूम में 70 हजार रुपये जमा करके घर ले जाएँ Hyundai Exter शानदार कार

मार्केट में धूम-धमाका मचाने नए वैरिएंट में आई TVS Ntorq 125 स्कूटर, देखिये क्या है खास

मात्र 10 हजार रुपये में खरीदें New Hero HF Deluxe बाइक, समझे पूरा प्लान 

बादशाह बनकर नयें लुक में आई New Tata Altroz 2024, देखें फीचर्स और कीमत की डिटेल

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment