2025 BYD Seagull Electric Car : इलेक्ट्रिक गाड़ियां इन दिनों खूब प्रसिद्ध है इंटरनेशनल मार्केट से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों के खूब डिमांड है, इसी को देखते हुए बहुत जल्द मार्केट में 2025 BYD Seagull Electric कार लांच होने जा रहा है जो सिंगल चार्ज पर 405 किलोमीटर का सफर तय करेगा आइये जानते हैं इसके बारे में जानकारी विस्तार से.
2025 BYD Seagull Electric Car का फीचर्स
2025 BYD Seagull Electric Car में आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं इसमें 16-इंच एल्युमीनियम अलॉय व्हील दिया गया है वही मार्केट में इस इलेक्ट्रिक कार को चार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसमें शामिल है : आर्कटिक ब्लू, वार्म सन व्हाइट, पोलर नाइट ब्लैक और पीच पिंक। BYD इंटीरियर कलर ऑप्शन डीप ओशन ब्लू और ड्यून पिंक में भी है। इसमें फ्रीडम एडिशन और फ्लाइंग एडिशन मोबाइल वायरलेस चार्जर, हीटेड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 7-इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और 10.1-इंच रोटेटेबल इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।
2025 BYD Seagull Electric Car Engine & Mileage
2025 BYD Seagull Electric Car दो बैटरी ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा पहला 30.08 kWh बैटरी पैक दिया गया है। जिसे एक बार चार्ज होने के बाद करीब 305 किमी तक का सफर तय किया जा सकता है। वहीं, इसके टॉप-स्पेक फ्लाइंग एडिशन में 38.8 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक बार चार्ज करने के बाद 405 किमी तक का सफर तय किया जा सकता है। वही इसका इलेक्ट्रिक मोटर 4.9 सेकंड में 0 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
2025 BYD Seagull Electric की कितनी होगी कीमत
कीमत की बात कर लिया जाए तो बैट्री पैक वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग होने वाली है सामने आई जानकारी के मुताबिक 30.08 kWh बैटरी पैक वाली की कीमत CNY 69,800 (8 लाख रुपये) से शुरू होती है। वहीं अगर दूसरे वेरिएंट की बात करें तो 38.88 kWh बैटरी पैक वाले की कीमत CNY 85,800 (10 लाख रुपये) होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
बुलेट की हेकड़ी निकालेगी 660CC इंजन वाली Triumph Trident 660 बाइक
2024 Maruti Alto K10 को 1.20 लाख में घर लाकर अपने फैमिली को करें सरप्राइज, जाने कैसे
Gurkha का घमंड तोड़ने जल्द आ रही New Mahindra Thar Roxx, फीचर्स देख बोलेंगे ओ भाई…
मात्र 70 हजार में शोरूम से ले जाए Maruti S-Presso कार चकाचक माइलेज के साथ
बाइक से बढ़िया Alto ही लेलो, सिर्फ इतने की बनेगी मंथली EMi