2024 Hero Xtreme 160R 4V : हीरो ने Xtreme 160R 4V को 2023 में पेश किया गया था लेकिन साल 2024 में अब हीरो ने Xtreme 160R 4V को अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया है जो पिछले मॉडल की तुलना में कई बड़े बदलाव लेकर आई है और 2024 एडिशन और भी ज्यादा फीचर-पैक है। इस स्पोर्ट्स कम्यूटर को अब डुअल-चैनल ABS, LED लाइटिंग, डिस्प्ले स्पीड, ओडोमीटर, रेव्स, गियर पोजिशन जैसे अनेको फीचर्स दिए गए है, आइये जानते हैं 2024 Hero Xtreme 160R 4V बाइक के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
2024 Hero Xtreme 160R 4V फीचर्स
हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में हेडलाइट, टेल लाइट और इंडिकेटर्स सहित हर जगह LED लाइटिंग, डिस्प्ले स्पीड, ओडोमीटर, रेव्स, गियर पोजिशन, क्लॉक और फ्यूल लेवल, हीरो कनेक्ट 2.0 ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 25+ सुविधाएँ प्रदान करती है जिसमें कॉल और टेक्स्ट अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ट्रिप डिटेल्स, खराबी अलर्ट और इग्निशन अलर्ट, ओवर-स्पीड अलर्ट, चोरी अलर्ट, बैटरी हटाने के अलर्ट, रिमोट इमोबिलाइजेशन जैसे कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
2024 Hero Xtreme 160R 4V इंजन
Hero Xtreme 160R 4V बाइक में 163.2 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 16.6 bhp और 14.6 Nm का पीक टॉर्क देता है। मोटर को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में आगे की तरफ USD फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक है, जबकि ब्रेकिंग परफॉर्मेंस दोनों तरफ डिस्क ब्रेक से आती है।
2024 Hero Xtreme 160R 4V सस्पेंशन और ब्रेक
हीरो एक्सट्रीम 160R 4V को डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनाया गया है। बाइक में KYB इनवर्टेड फोर्क और 7-स्टेप प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक है। ब्रेकिंग सेटअप में आगे की तरफ 276mm पेटल डिस्क और पीछे की तरफ 220mm पेटल डिस्क है, जिसमें डुअल-चैनल ABS है।
2024 Hero Xtreme 160R 4V कीमत
वही अगर 2024 Hero Xtreme 160R 4V बाइक के कीमत की बात करें तो 2024 Hero Xtreme 160R 4V को भारतीय बाजार में 1.38 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि 2024 Hero Xtreme 160R 4V बाइक का सीधा मुकाबला TVS अपाचे RTR 160 4V, बजाज पल्सर N160, सुजुकी गिक्सर, बजाज पल्सर NS160 और यामाहा FZS-Fi V3 से होगा।
ये भी पढ़े-
हीरो स्प्लेंडर से बढ़िया है Freedom 125 CNG बाइक, माइलेज 108 किलोमीटर का..
मात्र 30,000 रुपये में खरीदें 140Km किमी रेंज वाली धांसू Electric Bike, जानिए ऑफर की डिटेल
Honda Hness CB350 बाइक बना बादशाह! सिर्फ 26000 देकर ले आए घर
सिर्फ ₹2,148 की मंथली EMI पर खरीदें Hero Xtreme 125R बाइक, ये रहा प्लान
होंडा ला रहा है Honda PCX 125 स्कूटर! OLA का तोड़ देगा थोबड़ा