Yamaha Fazer : अगर आप भी बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Yamaha Fazer बाइक इन दोनों हाई डिमांडिंग पर चल रहा है. वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत Rs.1,68,635 लाख है। मगर इसे 8,432 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने विस्तार से. …
Yamaha Fazer का फीचर्स
Yamaha Fazer बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), रियर डिस्क ब्रेक के साथ फ्रंट में सिंगल-चैनल ABS, मल्टी-फंक्शन पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राउंड एलईडी हेडलाइट, रियर मडगार्ड सहित अपनी मौजूदा विशेषताएं मौजूद हैं। अन्य सुविधाओं के बीच लोअर इंजन गार्ड और ब्लूटूथ-सक्षम वाई-कनेक्ट ऐप भी दिया गया है।
Yamaha Fazer का इंजन और माइलेज
Yamaha Fazer बाइक में 149cc का इंजन है. यह 7,500 rpm पर 12.3 hp की अधिकतम पावर और 12.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक के दोनों सिरों पर 18-इंच के पहिये हैं, जिनमें आगे 90/90 और पीछे 100/80 टायर हैं. बाइक का व्हीलबेस 1,330mm है और इसका वजन 126 किलोग्राम है. वही इसका माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर हैं.
Yamaha Fazer Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Yamaha Fazer बाइक की On-Road कीमत Rs.1,68,635 लाख है। मगर इसे 8,432 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,60,203 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 5,785 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
68 KM का माइलेज के साथ नए अवतार में आया Splendor Xtec, इसके लुक के सभी हुए दीवाने
पापा की परियों की पहली पसंद बनी Suzuki की ये स्कूटर,सिर्फ 1,987 रुपए की क़िस्त पर खरीदें
क्यों पड़े हो पेट्रोल बाइक के चक्कर में ! 108 KM का माइलेज के साथ घर लाएं Bajaj Freedom 125 CNG बाइक
26 KM का माइलेज के साथ Maruti Suzuki Eeco की खूब हो रही है बिक्री ,डेढ़ लाख दे कर ले आए घर
पेट्रोल कर छोड़ो ! Tata Punch CNG वेरिएंट में मिल रहा है 26.99 KM का धाकड़ माइलेज