TVS NTORQ 125: स्पोर्टी लुक वाले स्कूटर की लिस्ट में TVS NTORQ 125 को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं, स्कूटर का स्पोर्टी लुक, बढ़िया फीचर्स और हाई पावर के कारण इसे काफी लोकप्रियता मिल रही हैं। आइयें जानते हैं स्कूटर में आपको क्या क्या मिल रहा हैं।
50 km का मस्त माइलेज
TVS NTORQ 125 में आपको मिल रहा है एक 124.8cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह एक हाई पावर इंजन हैं जो की 9.38 Ps की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क बनाता है। माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल रहा हैं जो की इसे और खास बना देता हैं।
डिजिटल फीचर्स
TVS NTORQ 125 में फीचर्स की बात करे तो फ्रंट में LED हेडलैंप के साथ ही इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल रहा हैं जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता हैं जिसमे आपको कॉल/SMS अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फोन बैटरी, लास्ट-पार्क्ड लोकेशन असिस्टेंस मिल जाता हैं।
इतनी हैं कीमतें
TVS NTORQ 125 की भारतीय बाजार में शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतें 85,000 रूपए से लेकर 1.10 लाख रूपए तक रहती है। स्कूटर आपको 2 वेरिएंट और 4 रंग विकल्प में मिल जाता हैं। इसका मुकाबला मार्केट में Honda Activa 125, TVS Jupiter 125, Suzuki Access 125 से रहता। हैं
यह भी पढ़े –
Punch का राज खत्म करने आ गई 2024 मॉडल के साथ Maruti Suzuki Wagon R कार, कीमत आम आदमी के बजट में..
इस मानसून सेडान खरीदने की है तमन्ना तो खरीदें Volkswagen Virtus मात्र 1.35 लाख रुपए में…जानें कैसे