TATA Safari : अगर आप भी इस समय सस्ती कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सभी के लिए आज TATA Safari लेकर आए हैं वैसे तो भारतीय मार्केट में TATA Safari की On-Road कीमत 18,47,071 लाख है। मगर इसे Rs. 2,00,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे
TATA Safari का शानदार फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो टाटा TATA Safari में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सिस्टम के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टच बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एंबियंट मूड लाइटिंग, नए गियर लीवर के साथ रिवाइज़्ड सेंटर कंसोल, डिस्प्ले के साथ टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, रियर-डोर सन शेड्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, एडीएएस सुइट, पावर्ड टेलगेट, और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
TATA Safari Engine & Mileage
TATA Safari में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन है, जो 168 bhp का पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. वही टाटा सफ़ारी का माइलेज 14.08 से 16.14 किलोमीटर प्रति लीटर है. मैनुअल डीज़ल वेरिएंट का माइलेज 16.14 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक डीज़ल वेरिएंट का माइलेज 14.08 किलोमीटर प्रति लीटर है.
TATA Safari Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो TATA Safari कार की On-Road कीमत 18,47,071 लाख है। मगर इसे Rs. 2,00,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹16,47,071 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 84 महीना तक Rs. 27,173 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
बाइक लवर्स के लिए फेवरेट है Yamaha FZS-FI V3, आसान मंथली EMI पर लाये घर
कित्ती ओसम है यार Yamaha की ये क्लासी बाइक, 4700 रु की मंथली EMI पर ले जाओ
सबका सिस्टम फाड़ देगा Activa 7G, मात्र इतने रूपए में होरा लांच
देश की नंबर 1 बाइक Pulsar को सिर्फ 10 हजार में ले आएं घर, देखें EMI प्लान
बाइक को जो मजा चखा दें उसका नाम है Hero Electric Cycle, मात्र इतने रूपए में