TATA PUNCH बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, Maruti Suzuki Swift को देती है टक्कर

Vikash Kumar
3 Min Read
TATA PUNCH
WhatsApp Redirect Button

TATA PUNCH: भारतीय मार्किट में Tata Motors की Punch ने जबरदस्त बिक्री करते हुए पहला स्थान हासिल किया है। दरअसल, जून 2024 में बिक्री की बात करें तो Punch ने कॉम्पैक्ट SUV की टॉप पर रही Maruti Suzuki Swift को भी कड़ी टक्कर दे रही है, ऐसे में अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे तो आपके लिए TATA PUNCH कार परफेक्ट होगी, आइये जानते हैं TATA PUNCH कार के बारे में

TATA PUNCH एयरबैग्स

NCAP क्रैश टेस्ट में पंच को 6 एयरबैग्स मिलने की जानकारी मिली है। ऐसा बताया जा रहा है कि 2023 में हुए भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 6 एयरबैग वाली Tata Punch को भेजा गया था। जिसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये है। कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी जल्द लॉन्च करेगी जिसकी टेस्टिंग की जा रही है। भारत एनसीएपी में इस कार को 5-स्टार रेटिंग मिल सकती है, क्योंकि ग्लोबल एनकैप ने पहले ही इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है।

TATA PUNCH फीचर्स

TATA PUNCH कार में 7-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर, सनरूफ, 16-इंच अलॉय व्हील्स, इंजन स्टॉर्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है। इसकी सीधी टक्कर Maruti Suzuki Swift से हो रही है।

TATA PUNCH

TATA PUNCH इंजन

TATA PUNCH को एकमात्र 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो 87 एचपी की अधिकतम पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। ये पॉवरट्रेन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ वैकल्पिक 5-स्पीड एएमटी से जुड़ा है। एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट में समान इंजन मिलता है, लेकिन ये स्टैंडर्ड 5MT के साथ सीएनजी मोड में 73 एचपी पावर और 103 एनएम उत्पन्न करता है।

TATA PUNCH किमत

 वही अगर TATA PUNCH के कीमत की बात की जाये तो TATA PUNCH की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.10 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

यह भी पढ़े-

शेरनी की चाल चलती है HERO की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 165 KM का रेंज देकर OLA को किया पीछे

Tata लाया ऐसी SUV जो कभी न देखी होगी, इस दिन होने वाली हैं लांच, इतने मॉडर्न रहेंगे फीचर्स

1 लाख 33 हजार रुपये में अपना बनायें रापचिक लुक वाली सुपर स्मार्ट Maruti Suzuki XL6 कार, जानिए कैसे?

नए रंग रूप में थिरकने को तैयार हैं नयी Dzire, तगड़े इंटीरियर और पावर से रहेगी लेस

कम सैलरी वाले सिर्फ 3 हजार की EMI पर घर ला सकते हैं 105 km माइलेज वाली ये CNG बाइक, ब्लूटूथ लेस

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment