सबका धंदा चौपट कर देगी Nexon CNG, सिर्फ इतनी रहेगी कीमत

Mayur Gawhade
3 Min Read
Tata Nexon CNG
WhatsApp Redirect Button

Tata Nexon CNG : बढ़ती पेट्रोल डीज़ल की कीमतों ने कार ओनर की जेब ढिल्ली कर रखी है, महंगा पेट्रोल और डीज़ल डालना अब सभी को बहुत महंगा पड़ रहा है। ऐसे में कंपनियां भी अपनी फ़मौसे गाड़ियों CNG वेरिएंट में लांच करने लगी है। इसी कारण से अब Tata भी अपनी फेमस कार Tata Nexon का CNG वेरिएंट पेश करने वाली है जिसकी जानकारी हमे मिली है। इसमें आपको काफी किफायती माइलेज देखने को मिलने वाला है।

22 km का का माइलेज

Tata Nexon CNG में मिलने वाले पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमें आपको एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG किट मिलने वाली है जिससे दोनों मिलकर कार को जबरदस्त पावर देने वाले है। पॉवरट्रेन की बात करे तो इस इंजन द्वारा कार को 118 bhp की पॉवर और 170 Nm का पीक टॉर्क देखने को मिलने वाला है। बता दें की कार के माइलेज को लेकर कहा जा रहा है CNG में Tata Nexon में आपको 22 km/kg तक का किफायती माइलेज देखने को मिल जाएगा।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है

Tata Nexon CNG
Tata Nexon CNG

Tata Nexon CNG में आपको अब आटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है जो की काफी ज्यादा आकर्षक साबित हो सकता है। बता दें की CNG कार में आपको अभी तक सिर्फ मैन्युअल ट्रांस्मिशन ही देखने को मिलता है जिससे आटोमेटिक ट्रांस्मिशन में कार चलाने वालो के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन बन जाएगी।

इतनी हो सकती है कीमत

भारतीय बाजार में Tata Nexon CNG को बहुत ही जल्द आने वाले महीनो में लांच कर दिया जाएगा, इसकी ऑफिसियल कीमतों की जानकारी तो नहीं है लकिन CNG ट्रिम की अनुमानित कीमत 9 लाख रूपए एक्स शोरूम रहने की संभावना है। लांच के बाद मार्केट में इसका मुकाबला Maruti Suzuki Brezza, Renault Kiger, Hyundai Venue, Kia Sonet से रहने वाला है।

यह भी पढ़े –

ताकत और फीचर्स का बेजोड़ मिश्रण है Pulsar NS160, मात्र 5000 की आसान मंथली EMI

LED डिस्प्ले और 30 km रेंज वाली Hero की बेहतरीन साइकिल सिर्फ इतनी कीमत में

भारतीय परिवार की पहली पसंद बनी Kia Seltos कार, देगी 25KM की जबरजस्त माइलेज

स्पोर्ट्स एडिशन में सभी को चुनौती दे रही Maruti Suzuki Baleno, देगी 30km का जबरदस्त माइलेज

Hydrogen Scooter के दीवाने हुए लोग, 1 लीटर पानी में मिलेगा 140KM का रेंज, जानिए डिटेल

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment