Tata Nexon CNG: अगर आप भी कोई CNG कार खरीदने का विचार कर रहे है तो आपके लिए अभी एक बढ़िया खबर हैं, क्युकी दिग्गज कार निर्माता कंपनी Tata बहुत ही जल्द अपनी मशहूर कार Tata Nexon का CNG वेरिएंट लांच लांच करने वाली हैं। कार में आपको काफी बढ़िया पावर और फीचर्स मिलने वाले हैं जिनकी डिटेल आप नीचे पढ़ेंगे।
कार के इंटीरियर फीचर्स
Tata Nexon CNG के इंटीरियर की बात करे तो इसमें आपको नया डिज़ाइन वाला डैशबोर्ड मिलने वाला हैं। कार में आपको एक 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेंगी जो की कई आधुनिक फीचर्स से लेस रहने वाली हैं। इसी के साथ एक और सेकंड 10.25-इंच की डिजिटल कंसोल भी मिलने वाला हैं। कार में आपको सनरूफ मिलने की संभावना भी हैं।
इंजन पावर
Tata Nexon CNG के पॉवरट्रेन पर नजर डाले तो इसमें आपको एक 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं जो की पेट्रोल मोड में 118bhp की पावर बनाएगा जबकि यही इंजन CNG मोड में 100bhp की पावर बनाकर कार को देने वाला है। कार में आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलने वाला हैं। कार में आपको आपको 20 km/kg का माइलेज मिलने वाली हैं।
इतनी होगी कीमतें
Tata Nexon CNG की कीमतों की बात करे तो इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपए के करीब होने की वाली है, मार्केट में इसे आने वाली फेस्टिवल सीजन सितम्बर 2024 में की जाएगी। इस कार मुकाबला मार्केट में लांच होने के बाद Mahindra XUV 3XO, Hyundai Creta से रह सकता हैं।
यह भी पढ़े –
सभी स्कूटरों का बाप है AEROX 155 Version S स्कूटर, मिलेगा लाइव लोकेशन जैसी फैसिलिटी
मात्र 16 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर अपना बनाएं Yamaha Ray ZR स्कूटर, जानिए कैसे
5.50 लाख में घर ले आये Brezza की धांसू 5 सीटर, जल्दी देखिए कैसे खरीदें
New Toyota Camry Hybrid कार, मात्र 89,314 हजार रुपये में अपना बनाने का सुनहरा मौका, जानिए
Aprilia RS 457 स्पोर्ट बाइक के दीवाने है कॉलेज के लौंडे, आइये जानते हैं बाइक की पूरी डिटेल