सिर्फ 11 लाख में आजाएगी Tata की कूप SUV, मिलते है तगड़े फीचर्स

Mayur Gawhade
2 Min Read
Tata Curvv
WhatsApp Redirect Button

Tata Curvv: भारत की अपनी कार कंपनी टाटा 7 अगस्त 2024 को अपनी कूप SUV Tata Curvv को मार्केट में लांच करने वाली है, इसके पहले ही इस suv की काफी डिटेल्स सभी के सामने आ चुकी है और अब तो इसकी असल कीमतें भी सामने आ चुकी है, चलिए आपको इसकी डिटेल्स बता देते है।

3 इंजन ऑप्शन के साथ

Tata Curvv में ग्राहकों को 3 इंजन ऑप्शन मिलने वाले है जो की काफी ज्यादा ही तगड़े होने वाले हैं, इसमें पहला 1.2-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन रहेगा, दूसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन और तीसरा 1.2-लीटर का डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन रहने वाला है जो की कार को कार को काफी दमदार पावर बनाकर देने वाले है।

पैनारोमिक सनरूफ और बढ़िया फीचर्स

Tata Curvv
Tata Curvv

Tata Curvv में मिलने वाले बढ़िया फीचर्स पर नजर डाले तो इसमें आपको LED हेडलाइट, LED टेललाइट्स और LED DRLs मिलने वाले है। SUV में आपको पैनोरमिक सनरूफ सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक टेलगेट मिलने वाले है। इंटीरियर में आपको एक 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल जाएगा जो की एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।

इतनी है कीमत

Tata Curvv SUV की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमते 11 लाख रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट में 19 लाख रुपये तक जाने वाली है। लांच के बाद इसका मुकाबला Honda Elevate, Kia Seltos, Hyundai Creta और Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी एसयूवी से होगा।

यह भी पढ़े –

Yamaha RX100 के लिए मछली की तरह तड़प रहे हैं लौंडे, खासियत जानकर हैरान हो जायेंगे आप

लल्लनटॉप फिचर्स साथ Tata Electric Cycle खरीदें मात्र 18,000 रुपये में, रेंज मिलेगा 140KM 

सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चलती है BGauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे शानदार फीचर्स

624CC इंजन और 30KM की माइलेज के साथ स्मार्टफोन जितनी कीमत में मिल रही है Tata Nano

Maruti Swift कार की दनादन हो रही है खरीददारी, ग्राहकों की लगी भीड़, कीमत मात्र इतनी, जल्दी करें

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment