Tata Altroz Racer : अगर आप इस समय कार खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में Tata Altroz Racer कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी कीमत On-Road कीमत 7,50,229 लाख रुपये है। मगर इसे 75,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
Tata Altroz Racer फीचर्स
Tata Altroz Racer कार में फीचर्स के तौर परएटॉमिक ऑरेंज, एवेन्यू व्हाइट और प्योर ग्रे रंग में उपलब्ध इस केबिन में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ नया 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर कंसोल और वॉयस-ऑपरेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ है। इसके आलावा इस कार में एक महत्वपूर्ण अतिरिक्त फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें हैं, जो केवल टॉप ट्रिम R3 मॉडल में उपलब्ध हैं। टाटा मोटर्स ने अपनी कनेक्टेड तकनीक, IRA को भी बढ़ाया है, जिसमें अब इमरजेंसी कॉल फीचर और बिल्ट-इन Amazon Alexa वॉयस असिस्टेंस शामिल है।
Tata Altroz Racer इंजन
यह इंजन अल्ट्रोज़ लाइनअप में तीसरा टर्बो पेट्रोल वेरिएंट है। मानक अल्ट्रोज़ मॉडल 1.2-लीटर 89bhp रेवोट्रॉन इंजन पर चलता है और फिर 1.2-लीटर i-टर्बो वर्जन था जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलकर 109 bhp और 140 Nm का टॉर्क देता था। रेसर में लगभग 20 bhp की वृद्धि और अतिरिक्त 30 Nm का टॉर्क है।
Tata Altroz Racer कीमत और EMI प्लान
भारतीय बाजार में Tata Altroz Racer की On-Road कीमत Rs.7,50,229 लाख है। मगर इसे 75,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 75,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.6,75,229 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs17,061 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस होकर आई Hero Xtreme 160R बाइक, 14000 देकर ले आए घर
SS Bikes Phanton इलेक्ट्रिक साइकिल 7 रुपए में फुल चार्ज होकर चलता है 70 KM, कीमत मोबाइल के बराबर
भौकाली लूक के साथ भारतीय बाजार मैं जल्द ही लॉन्च होने वाली है। Mahindra की यह एक्सयूवी
पेट्रोल भरवाने का झंझट ही खत्म! Bajaj Freedom 125 CNG बाइक मात्र 32 हजार देकर ले आए घर
85000 वाला स्कूटर 9000 में मिल रहा है दीदी, बहना ! हाथ से न जाने दे ऐसा मौका