SYNERGY B1 Electric Cycle : इन दिनों भारतीय मार्केट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी इलेक्ट्रिक साइकिल का क्रेज बढ़ता दिख रहा है, लोग अब नॉर्मल साइकिल के बजाय इलेक्ट्रिक साइकिल पसंद कर रहे हैं इलेक्ट्रिक साइकिल सभी के लिए अच्छा विद्यार्थियों के लिए तो इलेक्ट्रिक साइकिल और भी अच्छा है अगर विद्यार्थी अपने गांव से शहर में पढ़ने के लिए साइकिल चला कर जाते हैं तो इलेक्ट्रिक साइकिल विद्यार्थियों के लिए एकदम बढ़िया है. आज आप लोगों को SYNERGY B1 Electric Cycle के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
SYNERGY B1 Electric Cycle फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए SYNERGY B1 Electric Cycle में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है. SYNERGY इलेक्ट्रिक साइकिल में राइटिंग मोड, फ्रंट और रियल डिस्क ब्रेक, डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और मोबाइल फोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाता है.
SYNERGY B1 Electric Cycle में मिलता है तगड़ा रेंज
वहीं अगर माइलेज की बात करें तो SYNERGY B1 इलेक्ट्रिक साइकिल में लगे बैटरी और 100% चार्ज होने पर 50 किलोमीटर का माइलेज देती है वही इसकी टॉप स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में10.18 Ah की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है वही 250W का BLDC मोटर दिया गया है.
SYNERGY B1 Electric Cycle की कितनी हैं कीमत
वहीं अगर कीमत की बात कर लिया जाए तो इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत नॉरमल साइकिल के मुकाबले कई गुना ज्यादा होते हैं वही SYNERGY B1 Electric Cycle कि भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत 18000 रुपए है, आप इसे फ्लिपकार्ट या अमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से ऑनलाइन ऑर्डर कर घर मंगवा सकते हैं इसके अलावा अपने नजदीकी दुकान में भी जाकर खरीद सकते हैं।
ये खबरे भी पढ़े :
130 KM का माइलेज के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है Yamaha Neos 2024 इलेक्ट्रिक स्कूटर
इंतजार की घड़ी हुई खत्म जल्द ही लॉन्च होने वाली है सबकी दिलरुबा New Yamaha RX 100
नए नाम के साथ जल्द ही एंट्री मारने वाली है महिंद्रा की थार
TVS Apache RTR 160 बाइक के आगे बुलेट भी नतमस्तक, मात्र 18 हजार में बनाएं अपना
Mahindra XUV 700 को सस्ते दामों में खरीदने का शानदार मौका! 1,30,000 रुपये में ले लाएं घर