सिर्फ 2700 रुपयों की आसान मंथली EMI पर घर ले आये Splendor XTEC, जल्दी देखें

Mayur Gawhade
3 Min Read
Splendor Plus XTEC
WhatsApp Redirect Button

Splendor Plus XTEC : अगर आपको भी कोई बढ़िया किफायती और आधुनिक फीचर्स वाली बाइक चाइये तो आपके लिया Splendor Plus XTEC एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है। कंपनी की तरफ से आने वाली इस बेहतरीन बाइक को अभी अभी अपडेट किया गया है जिसके बाद यह और भी बढ़िया हो गयी है। आप बाइक को आसान EMI पर खरीद सकते है जिसकी जानकारी हम आपको देने वाले है।

80 km का सबसे किफायती माइलेज

Splendor Plus XTEC में आपको मिल जाता है एक 97.2 cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह एक काफी पॉवरफुल और किफायती इंजन है जो की बाइक को 8.02PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क बनाकर देता है, तगड़ी परफॉरमेंस के लिए इसे 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। बाइक में आपको 80 किलोमीटर प्रति लीटर तक का किफायती माइलेज देखने को मिल जाता है।

बढ़िया डिजिटल फीचर्स

Splendor Plus XTEC
Splendor Plus XTEC

Splendor Plus XTEC में मिलने वाले आधुनिक फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एक LCD कंसोल दिया गया है जो की राइडर को बाइक की स्पीड, फ्यूल आदि जैसी जानकारी के साथ ही कॉल और SMS अलर्ट अटेंड करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी देता है। साथ ही बाइक में आपको LED हेडलाइट सेटअप मिल जाता है।

आसान EMI पर घर लाएं

Splendor Plus XTEC के लेटेस्ट मॉडल की ऑन रोड कीमत आपको 95,000 रुपयों के आस पास पड़ जाती है, अगर ऐसे में आप बाइक के 10,000 रुपयों की डाउन पेमेंट भी कर देते है तो बैंक आपको 85,000 रुपयों का लोन 9.7% की दर से देगा। ऐसे में आपको 36 महीनो EMI प्लान से हर महीने सिर्फ 2700 रुपयों की मंथली EMI ही चुकानी होगी। EMI प्लान की अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी Hero शोरूम में जा सकते है।

यह भी पढ़े –

LED डिस्प्ले और 30 km रेंज वाली Hero की बेहतरीन साइकिल सिर्फ इतनी कीमत में

भारतीय परिवार की पहली पसंद बनी Kia Seltos कार, देगी 25KM की जबरजस्त माइलेज

भाई को गिफ्ट देने के लिए सबसे बढ़िया है ये वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, मात्र इतनी है कीमत

स्पोर्ट्स एडिशन में सभी को चुनौती दे रही Maruti Suzuki Baleno, देगी 30km का जबरदस्त माइलेज

Maruti Fronx ने तोड़ दिए सब रिकार्ड्स, देती है 28kmpl का माइलेज, कीमत भी कम

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment