Splendor Electric ने उठाया 500km रेंज का बीड़ा, सस्ती कीमतों में होने वाली हैं लांच

Mayur Gawhade
3 Min Read
Splendor Electric
WhatsApp Redirect Button

Splendor Electric: इलेक्ट्रिक गाड़ियों से सेगमेंट में बहुत ही जल्द आपको Splendor Electric की लॉन्चिंग देखने को मिलने वाली हैं जो की आपको 500km तक की जोरदार रेंज निकालकर देने वाली हैं। बाइक के अट्रैक्टिव लुक और शानदार फीचर्स के साथ ये बाइक सड़को पर तहलका मचाते हुए दिखने वाली है। बाइक की लॉन्चिंग और फीचर्स की डिटेल्स हमने आपको आगे दे दी हैं।

बड़ी बैटरी और मोटर के साथ

Splendor Electric की लांच के पहले इसके मोटर और बैटरी को लेकर भी डिटेल्स सामने आयी है जिसमे ये बाइक एकदम ही अलग खड़ी होती हैं। भारत इस बाइक को एक 4kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाने वाला हैं जो की इस बाइक को पावर देने का काम करता हैं जिससे इसमें मोटर को पावर मिलने वाली हैं। बाइक में एक 12kW की बड़ी मोटर भी रहेगी जो की इस बाइक को चलने के लिए पावरदेने वाली है। इतनी दमदार मोटर पावर के साथ Splendor Electric हर तरह के रास्तो पर चलने के लिए काबिल रहने वाली हैं।

500km तक रहेगी रेंज

Splendor Electric
Splendor Electric

इलेक्ट्रिक बाइक होने के कारण इसमें जो सबसे जरूरी चीज़ रहती हैं वो है इसमें मिलने वाली रेंज जिसपर ये बाइक ग्राहकों को आकर्षित करने वाली हैं। बाइक की बैटरी को काफी बढ़िया और बड़ा बनाया गया हैं जिसके कारण ये बाइक आपको 500km तक की रेंज भी निकालकर देने में सक्षम रहने वाली हैं। इतनी ज्यादा रेंज के साथ आने वाली Splendor Electric सच में मार्केट में सभी के दिलो पर राज करने वाली हैं।

मॉडर्न फीचर्स का मिलेगा सपोर्ट

फीचर्स की बात करें तो Splendor Electric में आपको सभी एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जिसमे एक डिजिटल कंसोल रहेगा जिससे आप अपने स्मार्टफोन को बाइक के साथ कनेक्ट कर पाएगे और अपने फ़ोन की जानकारियां जैसे की कॉल, SMS और नोटिफिकेशन की डिटेल्स आपको बाइक पर ही देख पाएगे। साथ ही इसमें आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन का सपोर्ट भी मिलने वाला हैं जो की इसे एक किफायती फीचर्स लोडेड बाइक बनाने वाला हैं।

भारत में कीमतें

भारत में इस नयी Splendor Electric बाइक को आने वाले महीनो में बहुत जल्द ही लांच कर दिया जाना है जिसके बाद यह खरीदने के लिए उपलब्ध रहेगी। बाइक की कीमतें आपको 1.25 लाख रुपयों तक देखने को मिलेगी जिससे यह सेगमेंट में आने वाली एक किफायती इलेक्ट्रिक बाइक रहेगी जो की 500km रेंज और बढ़िया फीचर्स ऑफर करेगी।

यह भी पढ़े –

सिर्फ चाइये 10,000 रूपए और घर आजायेगा TVS Jupiter 125 का स्टाइलिश स्कूटर, 60kmpl माइलेज हैं खास

मात्र 8 हजार रुपयों में घर लाएं 65kmpl माइलेज वाली Hero HF Deluxe, जाने कैसे?

Yamaha को फ़ैल करने पेश हैं Honda Dio 2025 स्कूटर, मॉडर्न लुक के साथ डिजिटल फीचर्स सिर्फ इतने में

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment