सिर्फ इतना माइलेज दे रही है Guerrilla 450, खरीदने से पहले चेक कर लो

Mayur Gawhade
3 Min Read
Royal Enfield Guerrilla 450
WhatsApp Redirect Button

Royal Enfield Guerrilla 450: क्लासिक सेगमेंट में Royal Enfield द्वारा देश में कई गाड़िया मौजूद है इसी कड़ी में हाल ही में कंपनी ने Royal Enfield Guerrilla 450 को भी लांच किया है। यह बाइक अपने बढ़िया लुक और गजब के अंदाज के लिए नौजवानो को बहुत पसंद आ रही है। अब इसकी माइलेज डिटेल्स सामने आ चुकी है जो हम आपको आगे बताने वाले है।

450cc का दम

Royal Enfield Guerrilla 450 में आपको मिल जाता है एक 452cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो की बाइक को 39.52 bhp की पावर और 40 Nm का टॉर्क बनाकर देता है। बाइक को बेहतर परफॉरमेंस के लिए 6-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।

30 km का माइलेज माइलेज

Royal Enfield Guerrilla 450 की माइलेज डिटेल्स के मुताबिक इसमें आपको 29 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला है जो की सेगमेंट में कैफ अच्छा है वही ARAI माइलेज 30Km का बताया जा रहा है। बाइक में आपको कई राइडिंग मोड मिलने वाले है।

Royal Enfield Guerrilla 450
Royal Enfield Guerrilla 450

डिजिटल कंसोल के साथ

Royal Enfield Guerrilla 450 में राइडर की सुविधा के लिए एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो की गूगल मैप्स को भी सपोर्ट करने वाला है। वही बाइक के लोअर वेरिएंट में आपको डिजिटल डिस्प्ले के साथ में एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

इतनी है कीमत

Royal Enfield Guerrilla 450 को कंपनी द्वारा हाल ही में 2.40 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से पेश किया गया है, सेगमेंट में इसका मुकाबला Jawa और येजदी जैसी बाइक से रहता है।

यह भी पढ़े –

सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चलती है BGauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे शानदार फीचर्स

624CC इंजन और 30KM की माइलेज के साथ स्मार्टफोन जितनी कीमत में मिल रही है Tata Nano

Maruti Swift कार की दनादन हो रही है खरीददारी, ग्राहकों की लगी भीड़, कीमत मात्र इतनी, जल्दी करें

Creta को बिना टायर घसीटेगी Toyota Rush, सिर्फ इतनी कीमत में होगी लांच

लल्लनटॉप फिचर्स साथ Tata Electric Cycle खरीदें मात्र 18,000 रुपये में, रेंज मिलेगा 140KM 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment