Ola की इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों की लगी लॉटरी , S1 Air स्कूटर मात्र 10999 रुपए जमा करके ले आए घर 

Vikash Kumar
3 Min Read
Ola S1 Air
WhatsApp Redirect Button

Ola S1 Air  : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Ola S1 Air स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि Ola S1 Air की On-Road कीमत Rs.1,08,321 लाख है। मगर इसे 10999 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे 

Ola S1 Air का फीचर्स 

वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Ola S1 Air में कई खास फीचर्स दिए हैं.  इसमें 7-इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले है, जिसका रेज़ॉल्यूशन 800×480,इनबिल्ट नेविगेशन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पार्टी मोड के लिए 10W स्पीकर, और ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी जैसे फ़ीचर हैं. इसके अलावा इसमें ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट भी मिलते हैं. वही इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, मल्टीपल ड्राइव मोड, 34 लीटर का स्पेस, फ़ास्ट चार्जिंग, और एलईडी लाइट्स भी हैं. यह स्कूटर छह रंग विकल्पों में उपलब्ध है: कोरल ग्लैम, लिक्विड सिल्वर, पोर्सिलेन व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, स्टेलर ब्लू, और नियॉन। 

Ola S1 Air
Ola S1 Air

Ola S1 Air Engine & Mileage

ओला एस1 एयर 2.7 kW Hub Motor मोटर द्वारा संचालित है। ओला एस1 एयरको अपनी बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने के लिए 5 Hr लगता है। कंपनी के मुताबिक, एक बार फ़ुल चार्ज होने पर यह स्कूटर इको मोड में 125 किलोमीटर और नॉर्मल मोड में 100 किलोमीटर की रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा और 5.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ लेता है.

Ola S1 Air Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Ola S1 Air स्कूटर की On-Road कीमत Rs.1,08,321 लाख है। मगर इसे 10999 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹97,322 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 2,053 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े :

कोई नहीं है Hyundai Creta की टक्कर में..1.27 लाख डाउन पेमेंट कर ले आए घर, समझिए कैसे 

खरीद लीजिए इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार चार्ज करने पर 323km का धाकड़ माइलेज के साथ

ब्रांडेड लुक और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ न्यू एडिशन में आया Pulsar 150 बाइक  

Kia की बेहतरीन फैमली कार बनकर उभरी Kia Carens 7 सीटर,मात्र 1.22 लाख डाउन पेमेंट मे

Royal Enfield Classic 350 को बरसात की चटनी समझ कर चाट गया Honda CB300F बाइक, फीचर्स एकदम शानदार 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment